लगातार हो रही बारिश से किसानों की बढ़ी मुश्किले, दुकानदारों में छाई मायूसी

सुल्तानपुर
पिछले 36 घंटे से ऊपर हो रही लगातार बारिश की वजह से जहां बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा तो वही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है। वहीं किसानों में भी चिंता बनी हुई है धान की फसलों के लिए तो बारिश रामबाण साबित हो रही है लेकिन जुताई बुवाई का कार्य प्रभावित हो रहा है तो वही मवेशियों को खाने पीने के लिए चारे को लेकर किसानों की परेशानियां बढ़ गई है । शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बारिश की वजह से दुकानदार परेशान है ग्राहक नदारद है दुकानदारों में मायूसी छाई हुई है छोटे छोटे दुकानदार काफी निराश हैं क्योंकि उनके रोजी रोटी का एकमात्र साधन दुकान ही है जिसके सहारे अपने छोटे-छोटे बच्चों समेत परिवार की जीविका चलाते हैं। दुकानदारों का कहना है कि बारिश की वजह से कोई भी व्यक्ति बाजार की तरफ रुख नहीं कर रहा जिसकी वजह से बाजारों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है तो वही दुकानों में बैठे दुकानदार ग्राहक का इंतजार कर रहे, क्योंकि उन्हीं ग्राहकों के द्वारा दुकानदारों को पैसे मिलते है।लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है किसान परेशान है दुकानदार काफी परेशान है चिंता दोनों लोगों को है दुकानदार बिक्री ना होने से परेशान है तो किसान अपनी खेती गृहस्ती तथा मवेशियों समेत भीग कर स्कूल जा रहे छोटे बच्चों को लेकर परेशान है। वही तिरपाल, टीन शेड, छाता तथा किराना की दुकानदारों को बिक्री बढ़ने से इजाफा हुआ है। बारिश को देख कर शिक्षा विभाग द्वारा भी कक्षा 1 से 8 तक अवकाश की घोषणा कर दी गई है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *