तहसील कादीपुर सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं को सुनते हुए डीएम
सुलतानपुर 18 सितम्बर/उ0प्र0 शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में माह सितम्बर के तृतीय शनिवार को प्रातः 10 बजे से तहसील कादीपुर सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए किया गया, जिसमें डीएम ने जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से निस्तारण का निर्देश देते हुये । डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौके पर उपस्थित ।