मिशन शक्ति 3.0 कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड भदैयाॅ में स्वावलंबन कैम्प का हुआ आयोजन।
सुलतानपुर 23 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल नेत्तृव में मिशन शक्ति-3.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लाॅक-भदैया में स्वावलबंन कैम्प का आयोजन ब्लाॅक प्रमुख भदैयाॅ, राजेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। ब्लाॅक प्रमुख ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनमानस तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। इस कैम्प में सरकार द्वारा संचालित महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को महिलाओं तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा द्वारा स्वावलंबन कैम्प में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,कोविड-19 से प्रभावित बच्चों हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पान्सरशिप आदि के सम्बन्ध में विस्तार से उपस्थित लोगो को बताया गया। जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चैधरी द्वारा कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। खण्ड विकास अधिकारी आशीष श्रीवास्तव द्वारा शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में उपस्थित जन समूह को जागरूक किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार द्वारा बाल विकास से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में आंगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रत्येक लाभार्थियों तक सभी योजनाओं को पहुचाने हेतु चर्चा की। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण मो0 सिद्दकी द्वारा समाज कल्याण विभाग से संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गयी।