अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही–
थाना गोसाईगंज
प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज के नेतृत्व में थाना गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.10.2021 को उ0नि0 प्रशान्त शर्मा मय हमराह देखभाल क्षेत्र व वाहन चेकिंग में टाटियानगर पर मौजूद थे वह आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियो व वाहनो की चेकिंग कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम नया पुरवा फरीदीपुर मोड़ के मजार के सामने आम के बाग से दो व्यक्ति बोरी मे गोमांस लेकर पैदल ही गांव की तरफ आ रहे है । इस बात पर विश्वास करके पुलिस बल के साथ बतायी हुई जगह पर पहुचे जहां सरपत मे दो व्यक्ति आते दिखे । पुलिस जन द्वारा सिखलाये गये तरीके से एक बारगी दबिश दी गयी तो दोनो व्यक्ति हड़बड़ाकर भागे जिसमे एक व्यक्ति को मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया गया । एक व्यक्ति अन्धेरे वजह से भागने मे सफल रहा । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पूछा गया तो अपना नाम अंसार पुत्र कल्लू नि0 तियरी मछरौली थाना गोसाईगंज बताया व भागे हुए व्यक्ति का नाम गुड्डू पुत्र फरीद नि0 तियरी मछरौली थाना गोसाईंगंज बताया । जिसके सम्बन्ध मे थाना गोसाईंगंज मे मु0अ0सं0 585/2021 धारा 3/5/8 गो0वध नि0 अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
1-.गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- अंसार पुत्र कल्लू नि0 तियरी मछरौली थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर
2-.बरामदगी – 82 कि0ग्रा0 गोसांश
3-. गिरफ्तारी का स्थान व समयः ग्राम नया पुरवा फरीदीपुर मोड़ के मजार के सामने आम के बाग से ,
4.गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1 उ0नि0 प्रशान्त शर्मा
- उ0नि0 बबलू जायसवाल
3.. हे0का0 बिजेन्र्द्र सिंह
4.. का0 सचिन ढाका5. का0 विकास यादव 6. का0 मनीष यादव - का0 योगेन्र्द्र सिंह8. सतेन्र्द्र तेवतिया 9.पी0आर0डी0 प्रवीन
थाना कुडवार
1- थाना कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 371/21 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द कुमार पुत्र रामराज निवासी बहमरपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र 27 वर्ष को वहद ग्राम बहमरपुर में अभियुक्त अपने घर के दरवाजे पर बैठा मिला समय 10.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
2-थाना कुडवार पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी अभुयक्त अशोक कुमार मिश्र पुत्र हरिनारायण निवासी डडवा सोहगौली थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना धम्मौर
थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 278/2021 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अहमद खां पुत्र उबैद खां निवासी शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को कमोलिया नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया अभियक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण – अभियुक्त अहमद खां पुत्र उबैद खां निवासी शाहपुर सरकण्डेडीह थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम :-
- उ0नि0 श्री विकास गौतम
- हे0का0 हिरामन साहनी
- का0 कपिल कुमार
- का0 अमन चौधरी
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- बंधुआकलां से 1, थाना करौदीकलां 02, थाना धम्मौर से 04 कुल 07 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।