उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति की तृतीय उप समिति की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
सुलतानपुर 02 अक्टूबर/ उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-2020) की तृतीय उप समिति के मा0 सभापति रामचन्द्र यादव, मा0 सूर्यभान सिंह, सदस्य विधान सभा, मा0 हीरालाल यादव, सदस्य विधान परिषद का जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयन्ती के अवसर पर नगर स्थित पारिजात कल्पवृक्ष के परिसर में स्वयं मा0 सभापति एवं सदस्यों द्वारा साफ-सफाई हेतु झाडू लगाकर महात्मा गाँधी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया तथा जल कल विभाग नगर पालिका सुलतानपुर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों, सिद्धान्तों एवं विचारों का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपनाने का संदेश दिया।
तत्पश्चात उ0प्र0 विधान मण्डल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति (2019-2020) की तृतीय उप समिति की समीक्षा बैठक मा0 सभापति रामचन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समिति के सदस्यों मा0 सूर्यभान सिंह, सदस्य विधान सभा, मा0 हीरालाल यादव, सदस्य विधान परिषद, श्रीमती संजू देवी, सदस्य विधान सभा एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में निम्न बिन्दुओं उ0प्र0 जल निगम, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, खाद्य एवं रसद, कृषि, समाज कल्याण, लो0नि0वि0, आवास, पयर्टन, परिवहन व वन विभाग आदि से सम्बन्धित एजेण्डों पर प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। उ0प्र0 जल निगम के अन्तर्गत संचालित अमृत योजना, सुलतानपुर पुर्नगठन पेयजल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, जल जीवन मिशन कार्यक्रम (रिट्रोफिटिंग) के तहत कराये गये कार्यों की प्रगति समीक्षा की गयी। इस के तहत अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा सोनबरसा पेयजल योजना, मल्हीपुर सांसद आदर्श ग्राम योजना का भौतिक सत्यापन कर समिति को 15 दिन के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। मा0 सदस्य विधान सभा सूर्यभान सिंह द्वारा पेयजल पाइप लाइन बिछाये जाने से टुटी हुई सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश सम्बन्धित को दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य योजना के तहत कराये गये विद्युतीकृत ग्रामों की सूची समिति को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। मा0 सदस्य द्वारा जनपद में स्थित बिजली घरों की बाउण्ड्रीवाल तथा ट्रांसफार्मर रिपेयर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी तथा सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 182 ट्रांसफार्मर रिपेयर कराये गये हैं। इसी प्रकार समिति द्वारा सहकारी चीनी मिल, हैण्ड पम्प, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, पंत स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति, आई0टी0आई0 जयसिंहपुर, सी0एच0सी0 कादीपुर, सेतु निगम, आवास विकास, परिवहन विभाग सहित आदि के प्रगति कार्यों की समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा समिति के मा0 सभापति एवं सदस्यों, अधिकारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार प्रकट किया तथा समस्त अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि समिति के द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन का अनुश्रवण करते हुए कार्य में प्रगति लायें। कार्यक्रम का समापन मा0 सभापति द्वारा जिलाधिकारी व उनकी टीम का आभार व्यक्त कर किया गया तथा सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में कार्य को ससमय पूर्ण करायें। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के अन्तर्गत हस्तनिर्मित बैग मा0 सभापति व सदस्यों को भेंट किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, विधान सभा सचिवालय के अधिकारी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर0एस0 यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।