राज्यपाल, उ0प्र0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर बैठक हुई आयोजित

*महामहिम राज्यपाल द्वारा नवनिर्मित महाविद्यालय, कटरा चुग्घूपुर का किया गया लोकार्पण।*

*महामहिम राज्यपाल, उ0प्र0 द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक वस्तुओं का किया गया वितरण।*

*महामहिम राज्यपाल, उ0प्र0 द्वारा परिजात वृक्ष का किया गया पूजन-अर्चन।*

*महामहिम राज्यपाल, उ0प्र0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर बैठक हुई आयोजित।*

सुलतानपुर 08 दिसम्बर/ महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर आगमन हुआ। आगमन के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या के0पी0 सिंह, डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने महामहिम राज्यपाल को पुष्प भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल कार द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार पहँुचकर आयोजित डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या एवं जिला प्रशासन सुलतानपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक वस्तुओं का वितरण समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करने के पश्चात नवनिर्मित महाविद्यालय कटरा चुग्घूपुर का लोकार्पण करने के उपरान्त केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को तथा आंगनबाडी कार्यकत्रियों को छोटे बच्चों के उपयोग हेतु सामान का वितरण महामहिम राज्यपाल द्वारा किया गया।
महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों हेतु किट्स वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने वाले कालेजों के 10 प्रबन्धकों को सम्मान प्रमाण पत्र वितरण तथा केन्द्र सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को टूल्स किट वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की चॉबी, मनरेगा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण, एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत वित्त पोषण सहायता योजना में डेमो चेक, मूंज उत्पाद में टूल्स किट व फर्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत चॉभी सम्बन्धित को वितरित किया। उन्होंने वृद्धाश्रम के प्रबन्धक श्रीप्रकाश शर्मा के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह को वृद्धाश्रम के उपयोग हेतु वाशिंग मशीन भेंट किया। इससे पूर्व महामहिम राज्यपाल द्वारा डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के संघटक महाविद्यालय कटरा चुग्घूपुर में 7 करोड़ 59 लाख 63 हजार रूपये के लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया।
महामहिम राज्यपाल अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार/राज्य सरकार की ओर से जो योजनाओं बनती हैं, उसका लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार का अवसर मिलना चाहिये। इसके लिये बच्चों को पढ़ाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने जिलाधिकारी की प्रसंशा करते हुए कहा कि समय-समय पर इनके द्वारा गॉवों में चौपाल लगाकर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहँुचाने में अग्रसर रहते हैं उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार एवं शिक्षा हेतु छोटी इकाई, ऑगनबाड़ी केन्द्र है। इस पर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाडी केन्द्र में गरीब घर के बच्चे आते हेै, जिनके पास कोई साधन नहीं होता। उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा स्टोरी, गीत, खेल के माध्यम से शिक्षा, स्वच्छता व संस्कार दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में खेल के माध्यम से शिक्षा के विभिन्न तरीके सिखाये जाते हैं, उन्हें अनुशासन, संस्कार व भाईचारे का ज्ञान उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बच्चों के शिक्षा से जुड़ी सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिये।
इससे पूर्व डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा रहीं है कि गॉव-गॉव में शिक्षा का विस्तार हो। उन्होंने कहा कि जनपद सुलतानपुर के 10 आंगनबाड़ी केन्द्र अवध विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये हैं, जिनमें शिक्षा का स्तर उठाने, बच्चों एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभिन्न किट्स भेंट कर बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
मा0 विधायक सदर सीताराम वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बबिता जायसवाल द्वारा महामहिम राज्यपाल जी का पुष्प देकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में जो मार्गदर्शन महामहिम द्वारा दिया जा रहा है वह अतुल्यनीय है। सी.एस.आर. ग्रुप के विकास शुक्ला ने महामहिम महोदया को राम मंदिर का प्रतीक वुडेन क्राफ्ट भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया सहित उपस्थित सभी अतिथियों/अधिकारियों/मीडिया कर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि महामहिम महोदया द्वारा जो मार्गदर्शन दिया गया है, उसका पालन किया जायेगा।
इसके पश्चात महामहिम राज्यपाल द्वारा सिविल लाइन स्थित प्राचीन कल्पवृक्ष (पारिजात वृक्ष) का विधि विधान से पूजन अर्चन कर परिक्रमा की गयी। डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद द्वारा महामहिम राज्यपाल को प्रतिमा भेंट की गयी। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी, जिसमें विकास योजनाओं जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वयं सहायता समूह, टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की गयी। आवास से सम्बन्धित लाभार्थियों का आंकड़ा सम्बन्धित अधिकारियांे द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदया को अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा स्वयं सहायता समूूह से जुड़ी महिलाओं के रोजगार परक उद्योग जैसे-कड़कनाथ मुर्गा, मशरूम, स्ट्राबेरी, मूंज क्राफ्ट, मूर्तियों के निर्माण आदि के बारे में महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया गया। रेडक्रास सोसाइटी द्वारा चलाये जा रहे टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति के बारे में महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया गया। राज्यपाल महोदया ने जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी क्लास वन अधिकारियों को एक-एक टी.बी. ग्रस्त बच्चों को गोद दिलाने का प्रयास करें।
राज्यपाल महोदया ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी अन्य सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूकता लाने का कार्य करें, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी कुछ महिलाओं जैसे-एकता महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सोनी मौर्या द्वारा अपने चप्पल उद्योग के बारे में महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया और कहा कि इससे समूह से जुड़ी महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण हो रहा है। महामहिम द्वारा बैंक के लोन के बारे में पूंछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें 20 हजार रूपये का लोन बैंक से प्राप्त हुआ, जिससे उद्योग की शुरूआत की।कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा टी.बी. उन्मूलन की शपथ महामहिम राज्यपाल महोदया व उपस्थित अधिकारियों, स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं को दिलाया गया तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र अयोध्या के0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *