सिर्फ कागजो तक सीमित जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान गाँव के किसान रात जाग कर छुट्टा जानवरों से अपनी फसलों की रक्षा करने के लिए दिन रात जागने को मजबूर
एक तरफ जहाँ कांटीले तारो को लगाने की रोक लगी हैं वही दूसरी तरफ गाँव के किसान रात जाग कर छुट्टा जानवरों से अपने फसलों की रक्षा करने के लिए दिन रात जागने को मजबूर विकास विभाग द्वारा छुट्टा जानवरों को पकड़ गौशालाओं में पहुंचाने का अभियान चला रखा है। इसके क्रम में डीपीआरओ आर के भारती द्वारा सप्ताह भर पहले बताया गया था कि एक दो दिन में धनपतगंज ब्लॉक में छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान सहायक विकास अधिकारियो के देखरेख में चलाया जाएगा लेकिन शनिवार तक अभी ब्लॉक के किसी भी गांव में छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान नहीं चला। एक तरफ किसान महंगे बीज लेकर खेतों की बुआई इस आशा में करता है कि फसल की अच्छी उपज होने से उसका काम चलेगा तो वहीं दूसरी तरफ छुट्टा जानवर किसानों की खड़ी फसलों को चट कर रहे हैं।इसका जीता जागता उदाहरण किसान के खेतों में दिख रहा