किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को लिखा पत्र मिशन विजय 14/12/2021 0 हिन्दी समाचार सुल्तानपुर के विकासखंड बल्दीराय के अंतर्गत हलियापुर,अलियाबाद,तिरहुत बाजार में धान क्रय केंद्र संचालित न होने पर किसानों को धान विक्रय में आ रही दिक्कतों को लेकर डीएम सुल्तानपुर को पत्र लिखकर धान क्रय केंद्र को अविलंब संचालित करने का आग्रह किया हैं।