सुल्तानपुर KNIPSS के शिक्षकों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी



अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

बांह पर काली पट्टी बांध कर जताया विरोध*


सुल्तानपुर में सरकार शिक्षकों के प्रति असंवेदनशीलता तथा उनके अधिकारों को ना देने के कारण महाविद्यालय के समस्त शिक्षक आज लगातार दूसरे दिन अपने बाजू में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किए। शिक्षकों की मांग है की यूजीसी रेगुलेशन 2018 के तहत पीएचडी धारक आचार्य गण को पांच पीएचडी प्रोत्साहन भत्ता, ड्यू डेट से प्रोफेसर पदनाम_ को लेकर सरकार अति शीघ्र शासनादेश जारी करे।
ज्ञात हो माननीय शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने उद्बोधन में शिक्षकों को पीएचडी प्रोत्साहन भत्ता को देने के प्रति अपनी सहमति दिए। शिक्षकों को 5 पीएचडी प्रोत्साहन भत्ता देने के लिए शासन के द्वारा पीएचडी धारक शिक्षकों का डाटा कलेक्ट किया जा चुका है परंतु अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
सरकार शिक्षकों की लगातार अनदेखी कर रही है जिसका ठोस जवाब देने के लिए प्रदेश शिक्षक संघ अध्यक्ष डा. वीरेंद्र सिंह चौहान और डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ वी पी सिंह व महामंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एडेड डिग्री कॉलेज के समस्त शिक्षक संघ यूनिट अपने शिक्षक साथियों के साथ लगातार धरना प्रदर्शन व सरकार का विरोध करने के लिए बाध्य हैं। यदि सरकार हमारी मांगे नहीं सुनती है तो आगामी 24 दिसंबर 2021 को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर समस्त शिक्षक साथियों के द्वारा शिक्षक संघ अध्यक्ष के निर्देशन में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। फिर भी यदि सरकार व शिक्षा मंत्री के कान बंद रहे तो प्रदेश भर के समस्त साथी दिनांक 3 जनवरी को कार्य का बहिष्कार करते हुए विधानसभा का घेराव करेंगे। केएनआईपीएसएस के समस्त शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक ही नहीं अपितु प्रदेश स्तर तक विरोध प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *