श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा शाहगंज (लेबर) चौराहा पर E- श्रम कार्ड पंजीकरण का कैंप लगाया गया
श्रम विभाग सुल्तानपुर द्वारा शाहगंज (लेबर) चौराहा पर E- श्रम कार्ड पंजीकरण का कैंप लगाया गया जिसमें सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने कैंप में आए हुए लगभग 100 श्रमिकों का पंजीकरण कराया साथ ही साथ E- श्रम कार्ड के बारे में विस्तृत चर्चा किया श्रम कार्ड से श्रमिकों को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं कौन-कौन लोग इस कार्ड का लाभ ले सकते है जनपद के ऐसे समस्त असंगठित क्षेत्र के कर्मकार जो अपना पंजीयन 31 दिसम्बर, 2021 तक ई-श्रम पोर्टल पर करा लेंगे या करा चुके हैं। वे सभी उक्त भरण पोषण भत्ता प्राप्त करने के लिये पात्र होंगे। उन्होंने जनपद के समस्त असंगठित कर्मकारों से अपील की है कि यदि वे ई0पी0एफ0/ई0एस0आई0 की सुविधा से वंचित हैं तथा आयकर रिटर्न नहीं भरते हैं वे सभी अपना पंजीयन उ0प्र0 सामाजिक सुरक्षा बोर्ड/ई-श्रम पोर्टलwww.eshram.gov.in पर अपना आधार, बैंकपास बुक व मोबाइल नम्बर के साथ कराये तथा उपरोक्त भरण पोषण भत्ते का लाभ उठायें कैंप में उपस्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने E-श्रम कार्ड के बारे में विस्तृत चर्चा किया और आए हुए श्रमिकों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को कैंप में भेजें जिससे श्रमिकों का पंजीकरण किया जा सके और E-श्रम कार्ड का लाभ दिलाया जा सके पंजीयन प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन है,जिसे किसी भी जन सेवा केन्द्र से कराया जा सकता है। इसके लिये कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।इस अवसर पर लगभग 100 श्रमिकों का पंजीकरण करा कर उन्हें E-श्रम कार्ड दिया गया मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज विश्वकर्मा ,रजनीश आदि उपस्थित रहे