ई श्रम कार्ड बनाने के लिए श्रम विभाग ने शाहगंज चौरहा पर लगातार तीसरे दिन लगाया शिविर

श्रम विभाग सुल्तानपुर ने ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए आज तीसरे दिन शिविर लगाया इस अवसर पर मुख्य रूप से उपास्थित श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चंद ने कहाकि इससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक वर्ग को काफी लाभ मिलेगा। इसलिए, सभी लोगों को ई-श्रम कार्ड जरूर बनवाना चाहिए। 16 से 59 साल की आयु का कोई भी नागरिक इस कार्ड को बनवा सकता है। 31 दिसंबर ई-श्रम कार्ड बनवाने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाएं व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। पीए बच्चों की छात्रवृति, निशुल्क राशन, सीमा सुरक्षा योजना और सरकार की सभी आर्थिक सहायताएं व लाभ भी इसी कार्ड से मिलेंगे। वहीं,सहायक श्रम आयुक्त नासिर खान ने कहा कि ई-श्रम कार्ड बनाने के लिए जगह जगह शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन,अगर फिर भी कोई शिविर में आकर अपना कार्ड नहीं बनवा पाया है, तो वह जन सेवा केंद्र जाकर अपना कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए आवेदक के पास अपना आधार कार्ड और बैंक की पासबुक होना अनिवार्य है।आज कैम्प मे लगभग 10 श्रमिको को E-श्रम कार्ड दिया गया इस अवसर पर वरिस्ठ सहायक श्री चंद यादव, कंप्यूटर ओपरेटर उमा मौर्या, दुर्गेश कुमार आदि उपास्थि रहे

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *