स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता सम्बन्धी बैठक हुई आयोजित।

सुलतानपुर/जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाताओं को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की सायंकाल स्वीप योजना की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्री पाण्डेय द्वारा उपस्थित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु मतदाताओं को जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता, वाल पेन्टिंग, मानव श्रृंखला कार्यक्रम आदि का आयोजन जनपद में वृहद रूप से किया जाये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में नियमित रूप से जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार किये जायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ-साथ बैंक अधिकारियों से अपेक्षा की कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अपने-अपने स्तर से वृहद रूप से करायें, ताकि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढ़ सके। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर की बाउण्ड्री पर स्लोगन वाल पेन्टिंग, पतंग प्रतियोगिता एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किये जायें। उन्होंने स्कूलों में मेहन्दी, रंगोली, निबन्ध, स्लोगन, सिन्सिंग एवं जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराने तथा शपथ कार्यक्रम आयोजित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने ड्रामा/स्क्रिप्ट, मैराथन/हाफ मैराथन, हस्ताक्षर अभियान, दीपमाला कार्यक्रम, रैली, बैनर व पोस्टर लगवाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने होर्डिंग आदि स्थापित कराये जाने हेतु सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी सदर/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर कहकशॉ अंजुम, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0पी0 सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मण सिंह, एलडीएम आर0पी0 अरोरा, प्राधाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 अरूण कुमार, परिवहन निगम केन्द्र प्रभारी अजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. राव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *