प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज (संगम नगरी) कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए प्रदेश के 75 जिलों से आ रही महिलाएं 50 से अधिक स्कूलों में रुकने की व्यवस्था की गई है

उत्तर प्रदेश मे चुनाव की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कोई कमी नहीं रहने देना चाहती है. भाजपा के स्टार नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए लगातार रैलियों और जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नगरी पहुंच रहे हैं. प्रयागराज के परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की ढाई लाख से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी.प्रदेश के 75 जिलों से आ रही महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए प्रयागराज में 50 से अधिक स्कूलों में रुकने की व्यवस्था की गई है. प्रयागराज में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री के किसी कार्यक्रम में इतनी भारी संख्या में महिलाएं पूरे प्रदेश भर से आ रही हैं. 75 जिलों से आ रही इन सभी महिलाओं की व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए दो दिन पहले आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. हालांकि महिलाओं के रुकने का पूरा इंतजाम स्कूलों में रखा गया है.वहीं पर महिलाएं आएंगी और कार्यक्रम खत्म होने के बाद स्कूल में लौटेंगी. इसके बाद वह अपने अपने जिलों के लिए रवाना होगी.
तैयारियां हुई पूरी
प्रयागराज के सेंट एंथोनी स्कूल में भी महिलाओं के आने और रुकने की तैयारी को लेकर के व्यवस्था लगभग पूरी कर ली गई है. सेंट एंथोनी स्कूल में 920 महिलाएं आकर रुकेंगी. बताया जा रहा है कि 20 तारीख कि शाम को ही महिलाएं आ जाएंगी और अपने-अपने स्कूलों में रुकेंगी. स्कूलों में बकायदा रजाई और गद्दे बिछा दिए गए हैं, जबकि बाथरूम और पीने की व्यवस्था भी की गई है.
कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जगह जगह पर सेनेटाइजर भी रखा गया है. उधर बीएसए का कहना है कि महिलाओं को स्कूल में रुकवाने और कार्यक्रम स्थल पर बैठाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी है. ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर शिक्षिकाओं को नियुक्त किया गया है. साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर पूरी व्यवस्था देखने के लिए नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है.
प्रयागराज के सेंट एंथोनी स्कूल के कोऑर्डिनेटर धीरेंद्र सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री के भव्य कार्यक्रम को लेकर के जो जिम्मेदारी स्कूल को दी गई है उसको स्कूल प्रशासन ने एक दिन पहले ही पूरी कर ली है. ऐसे में महिलाओं की किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए भी स्कूल प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *