गड्ढा मुफ्ती के नाम पर पीडब्ल्यूडी विभाग लाखों करोड़ों रुपए का कर रहा है घोटाला
इस हाइवे पर आने वाले जाने वाले राहगीर हो जाए सावधान यह हाईवे है जानलेवा*
*एक बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी*
*यह हाल है सुल्तानपुर आजमगढ़ बलिया हाईवे तालाब में तब्दील नेशनल हाईवे*
गड्ढे में तब्दील हुआ आजमगढ़-बलिया राजमार्ग*
सुल्तानपुर। आजमगढ़-बलिया राजमार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह दरारें हो गई हैं। गड्ढों से निकली गिट्टियां पूरी सड़क पर बिखरी रहती हैं। दो पहिया वाहन चालक व साइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
आजमगढ़-बलिया मार्ग सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सूरापुर तक तकरीबन 65 किलोमीटर जिले से होकर गुजरता है। यह राजमार्ग सुल्तानपुर-आजमगढ़ समेत तीन जनपदों को जोड़ता है। इस मार्ग पर टाटिया नगर बाईपास सैफुल्ला गंज इटकौली के बीच में डेढ़ से दो 2 फीट के गड्ढे हैं से लेकर गोसाईगंज, उघड़पुर, बरौंसा, दियरा, मोतिगरपुर, पांडेयबाबा में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। साथ ही सड़क में दरार बनने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं।
बरसात के दिनों में इन गड्ढ़ों में पानी भरा रहता है। पानी से इसकी सही गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और इन गड्ढों में वाहनों के घुसते ही आसपास चल रहे राहगीरों पर कीचड़ पड़ जाता है। अचानक कीचड़ पड़ने से लोग अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर जाते हैं। लगभग पांच वर्ष पूर्व बने इस मार्ग की देखरेख नहीं होने से सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है। वरिष्ठ नेता जमीरउद्दीन हाशमी सड़क मरम्मत कार्य के लिए जल्द ही जिला अधिकारी से मिलकर कार्य करेंगे