प्रयागराज सिविल लाइंस डिपो के छह परिचालकों की संविदा सेवा फर्जीवाड़ा करने में समाप्त कर दी गई
मैजिक पेन से बनाते थे टिकट फिर लिखावट गायब हो जाती थी, रोडवेज के 6 कंडक्टरों की सेवा समाप्त सिविल लाइंस डिपो के ऐसे छह कंडक्टरों की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई जो मैजिक पेन से यात्रियों का टिकट बनाते थे। बाद में उस पर लिखा सब कुछ मिट जाता था। फर्जीवाड़ा कर परिचालक खुद जेब भर रहे थे रोडवेज को लाखों का चूना लगा रहे थे।
राेडवेज बस में सफर के दौरान परिचालक यात्रियों का मैजिक पेन से टिकट बनाते थे और बाद में सब कुछ लिखा हुआ गायब हो जाता था। मैजिक पेन के इस्तेमाल से परिचालक खुद तो अपनी जेब भर रहे थे, वहीं रोडवेज को भी लाखों रुपये का चूना लगा रहे थे। जब यह मामला खुला तो पता चला कि कई परिचालक इस खेल में शामिल हैं और लंबे समय से यह सब कुछ किया जा रहा है। जांच शुरू हुई तो ऐसे छह परिचालक पकड़े गए जो मैजिक पेन के इस्तेमाल से रोडवेज को नुकसान पहुंचा रहे थे। अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है। कानूनी कार्यवाही के लिए आगे की प्रक्रिया भी इनके खिलाफ शुरू की गई है।