अमेठी एसपी को विधायक अमेठी ने दिया ज्ञापन कहकि यदि न्याय न मिला तो सड़क पर उतरेंगे
एएसपी को ज्ञापन देते सपा जिलाध्यक्ष व गौरीगंज तथा अमेठी विधायक गौरीगंज
गौरीगंज (अमेठी)। पुत्र व भजीते पर लगातार दर्ज किए जा रहे फर्जी मुकदमों से नाराज होकर विधायक अमेठी शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचीं। एसपी की गैर मौजूदगी में एएसपी को ज्ञापन देकर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच कराने तथा बिना जांच केस नहीं दर्ज करने की मांग की। विधायक ने भाजपा नेताओं के इशारे पर परेशान करने व गलत फंसाने का क्रम नहीं रुकने पर दूसरा रास्ता अपनाने की बात कही।
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी अमेठी से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई हैं। इसके बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इनकी बहू शिल्पा प्रजापति को एमएलसी का प्रत्याशी बना दिया। एमएलसी प्रत्याशी बनने के बाद से अब तक उनके परिवार पर ताबड़तोड़ जिले के अलग-अलग थानों पर तीन फर्जी मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज कर दिए गए।
इससे नाराज अमेठी विधायक महराजी प्रजापति शुक्रवार को गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह व सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव के साथ एसपी कार्यालय पहुंच गईं। एसपी दिनेश सिंह की गैर मौजूदगी में विधायक तथा पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष ने अपने पैड पर एएसपी विनोद कुमार पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लगातार भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी व उनके लोगों द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
ऐसा कर उनके परिवार को डराने की कोशिश कर चुनाव प्रभावित कराने का खेल खेला जा रहा है। विधायक ने कहा कि तीनों मुकदमों में जो समय व स्थान दर्शाया गया है उस समय वहां उनके पुत्र, भतीजे व परिवार के लोगों की मौजूदगी नहीं थी। इसका प्रमाण भी उनके पास है। मांग की कि दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच करा ली जाए। किसी भी शिकायत पर बिना जांच किए अब फर्जी मुकदमे न दर्ज किये जाएं। विधायक ने कहा यदि यह क्रम नहीं रुका तो वे दूसरा रास्ता अपनाने को मजबूर होंगी। कहा कि वे अभी लोकतंत्र और जिला पुलिस प्रशासन पर विश्वास कर रही हैं। अफसरों की जिम्मेदारी है कि उनके इस विश्वास को कायम रखें या नहीं। उतरेंगे सड़क पर
अमेठी विधायक के साथ पहुंचे गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सत्ता पक्ष के दबाव में अमेठी विधायक के परिवार पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। यदि यह क्रम बंद नहीं हुआ तो वे पूरी पार्टी के साथ लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सड़क पर उतरेंगे। कहा कि अब यह डराने का खेल नहीं चल पाएगा। वहीं जिलाध्यक्ष राम उदित यादव ने कहा कि यदि परेशान करने का खेल बंद नहीं हुआ तो उनकी पूरी पार्टी सड़क पर उतरने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस मौके पर सपा नेता प्रियंक हरिविजय तिवारी धीरू के अलावा कई पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।