नवरात्र पर आसमान छू रहे सब्जी व फलों के दाम शारदीय नवरात्र के दौरान अचानक बढ़ रही महंगाई को लेकर लोग परेशान हैं
सुल्तानपुर। नवरात्र पर्व कल से शुरू हो रहा है। इसको लेकर श्रद्धालुओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन इस बार सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। मजबूरी में भक्त व्रत रखकर खाद्य पदार्थों का सेवन करेंगे। सेब 100 से 120 रुपये तो आलू 40 से लेकर 50 रुपये किलो तक बाजार में बिक रहा है। शारदीय नवरात्र के दौरान अचानक बढ़ रही महंगाई को लेकर लोग परेशान हैं।
शारदीय नवरात्र का शुभारंभ शनिवार से हो रहा है। इसको लेकर माता के भक्तों में उल्लास और उमंग है। भक्त नौ दिनों तक शारदीय नवरात्र का व्रत रखकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। व्रत के दौरान भक्त फलाहार का प्रयोग अधिक मात्रा में करते हैं, लेकिन इस बार महंगाई ने लोगों को परेशान कर रखा है। बीते हफ्ते 100 रुपये में ढाई किलो बिकने वाला सेब आज 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं व्रत में आलू का प्रयोग भक्त अधिक मात्रा में करते हैं, लेकिन आलू के दाम भी आसमान छू रहे हैं। नया आलू 50 रुपये प्रति किलो तो पुराना आलू 40 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं अनार भी 60 से 100 रुपये किलो बिक रहा है। ऐसे में व्रत रखने वाले भक्तों को फलों का सेवन करने के लिए सोचना पड़ेगा। विकास भवन रोड के सब्जी व्यवसायी अविनाश का कहना है कि अचानक सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है, लेकिन खरीद के हिसाब से ही बिक्री करना उनकी मजबूरी है। फल व्यवसायी असलम का कहना है कि सेब, अनार और पपीता की कीमतों में अचानक उछाल आया है। लेकिन बाजार के हिसाब से फलों की बिक्री करना उनकी भी मजबूरी है। शारदीय नवरात्र के दौरान ही बढ़ रही महंगाई को लेकर लोग परेशान हैं।
सब्जियों के रेट
सब्जी मूल्य प्रति किलो
आलू नया 50 रुपये
आलू पुराना 40 रुपये
लौकी 40 रुपये
टमाटर 50 रुपये
हरी मिर्च 120 रुपये
घुइयां (अरबी) 30 रुपये
फलों के दाम
सेब 100 रुपये किलो
केला 40 रुपये दर्जन
अनार 100 रुपये किलो
मुसम्मी 50 रुपये किलो
पपीता 50 रुपये किलो