सुल्तानपुर दरियापुर रोड पर दिख रही सिर्फ धूल ही धूल आवागमन मे होती हैं परेशानी
जल कल विभाग की जेसीबी ने खोद दिया सड़क चारों तरफ मिट्टी ही मिट्टी
सुल्तानपुर/जलकल विभाग की लापरवाही से दरियापुर रोड को ठीक उसी तरीके से रौंदा गया है जैसे रूस ने यूक्रेन को !
अगर आप इधर जाते हैं तो बच के चलिएगा क्योंकि सड़क किनारे विकास की इबारत लिखने वाले जलकल महकमे ने जेसीबी लगाकर सड़क का सीना फाड़ डाला है।जिससे निकली हुई मिट्टी सड़क पर फैल गई ।धूल से परेशान आसपास के मोहल्ले वासियों ने सड़क को पानी से तरी कर दिया। नतीजन मिट्टी गीली हो गई और फिसलन बढ़ गई। आज सरस्वती विद्या मंदिर, दरियापुर और पयागीपुर जाने वाले तमाम राहगीर उस रास्ते जा रहे थे। जिनकी साइकिल ,बाइक व अन्य वाहन स्लीप करके गिर जा रहे थे। यह नजारा हर रोज देखने को मिल रहा है। लेकिन जिम्मेदार अफसर सोए हुए हैं।वहीं आसपास के दुकानदार भी उड़ती हुई धूल से खासा परेशान हैं। प्रतिदिन खबरें प्रकाशित हो रही लेकिन एसी में बैठे अफसर कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। दरियापुर निवासी राजेश त्रिपाठी ,निसार अहमद, विपिन त्रिपाठी आदि ने मिशन विजय न्यूज के माध्यम से दरियापुर मार्ग को शीघ्र ही ठीक करवाने की माँग की