चुनाव जीतकर घर पर बैठने वाला विधायक नहीं हूं आपका वोट लिया हूं और इसौली का विकास करूंगा ताहिर खान
चुनाव में किये एक एक वादो किया पूरा करूंगा इसौली के विकास के लिए 24 घंटे काम करूंगा
इसौली विधानसभा की जनता ही मेरा परिवार ताहिर खान*
*लगातार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में कर रहे हैं जनसंपर्क विधायक इसौली ताहिर खान*
सुल्तानपुर- जहां प्रदेश मे विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र से नदारद हैं! तो वही सुल्तानपुर से इसौली विधानसभा से विधायक ताहिर खान प्रतिदिन अपनी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा बाजारों में जनसंपर्क कर जनता की समस्याओं को सुनते हैं! तो वही विधायक इसौली का कहना है की इसौली नेता नहीं बेटा चुना है और एक बेटे की जिम्मेदारी होती है कि परिवार को कैसे लेकर चलना है वही जिम्मेदारी इसौली की जनता ने मुझे सौंपी है और उस जिम्मेदारी पर मुझे खरा उतरना है!इसौली के विकास के लिए चौबीसों घंटे मुझे काम करना है और इसौली के विकास की ही बात होगी जितना मुझसे बन सकेगा उतना मैं इसौली के लिए काम करूंगा! इसौली की जनता का सुख-दुख मेरा सुख दुख है! अब बस इसौली का विकास मेरा मकसद है ताहिर खान! आज भी मैंने दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया है और ऐसे ही करता रहूंगा और आपके बीच रहूंगा आप मुझे फोन कर कर मदद मांग सकते हैं आप मेरे आवास आकर हमसे संपर्क कर सकते हैं वैसे तो मैं क्षेत्र में आपसे संपर्क करने के लिए मौजूद हूं ताहिर खान!