जनपद अयोध्या अंतर्गत थाना-कोतवाली रूदौली मे
15000 रुपया का इनामिया वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार
शैलेश कुमार पाण्डेय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद-अयोध्या द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रूदौली सुरेन्द्र प्रताप तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शशीकान्त यादव के कुशल निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 484/2018 धारा 379/411/427 आईपीसी में 15000 रुपया पुरस्कार घोषित फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को उ0नि0 संतोष उपाध्याय द्वारा मय पुलिस बल के आज दिनांक 15.04.2022 को 15000 रुपया पुरस्कार घोषित अभियुक्त विक्की कश्यप पुत्र सोहनलाल कश्यप निवासी काशीराम कालोनी थाना को0 नगर गोण्डा को डेमुआपुल रौनाही के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी दौराने तलाशी अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थनीय पर मु0अ0सं0 136/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्या0 भेजा जा रहा है। अभियुक्त उपरोक्त का तेल चोरी करने का गैगं है जो रात्रि में हाईवेपर खङी गाङियो को निशाना बनाते है ड्राईवर के सो जाने पर टंकी का ताला तोङकर बङी मात्रा में तेल चोरी करते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* अभियुक्त विक्की कश्यप पुत्र सोहनलाल कश्यप निवासी काशीराम कालोनी थाना को0 नगर गोण्डा
*आपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 484/2018 धारा 379/411/427 आईपीसी
मु0अ0सं0 136/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम-*
1. उ0नि0 संतोष उपाध्याय (चौकी प्रभारी भेलसर ) थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्या
2. का0 ताहिर खान थाना को0रूदौली अयोध्या
3. का0 अशोक यादव थाना को0रूदौली अयोध्या
4. का0 प्रदुम्मन कुमार थाना को0 रुदौली जनपद अयोध्य