रात में घर से गायब हुई लडकी परिजनों ने देहात कोतवाली मे दी तहरीर
सुल्तानपुर संवाददाता
भदैंया कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बभनगावा निवासी कोमल पाण्डेय पुत्री राकेश कुमार पाण्डेय आज 1 बजे रात्रि मे घर से गायब हो गई है। सुबह परिजनों ने देखा की पुत्री घर मे नही थी तो काफी खोजबीन करने पर भी पुत्री का कहीं सुराग नही लगा मामले की शिकायत परिजनों ने कोतवाली देहात मे शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की माँग की है । परिवार और पुलिस प्रशासन ने लोगो से अनुरोध किया है जिन किसी सज्जन को यह लड़की दिखाई दे जिसका कद 5 फीट 2 इंच , रंग गोरा , चेहरा लंबा और पहनावा हवाई चप्पल और सलवार सूट है, वह 9454401120, 9454401403, 9454404343 पर संपर्क करने की कृपा करे ।