अम्बेडकरनगर माफिया खान मुबारक की 35 लाख कीमत की जमीन कुर्क
माफिया खान मुबारक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हंसवर थाना क्षेत्र के हटवा नसीरपुर में बीते मंगलवार देर शाम को फिर पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 35 लाख रुपए कीमत की जमीन पर कुर्की की कार्रवाई पूरी की है। कुर्की की कार्रवाई होने से माफिया तथा उसके गुर्गों को बुलडोजर का डर सताने लगा है। पुलिस प्रशासन माफिया खान मुबारक की लगभग 25 करोड़ रुपए की संपत्ति पर कार्रवाई कर चुकी है।हंसवर थाना क्षेत्र के हटवा नसीरपुर निवासी शाहिया खातून की लगभग 15 बिसवा खेती योग्य भूमि है। इस भूमि का उपभोग लम्बे अरसे से माफिया खान मुबारक कर रहा था। लगभग आठ माह पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने प्रशासन को रिपोर्ट भेजकर गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) की कार्रवाई करने की रिपोर्ट प्रेषित की थी। उस रिपोर्ट पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने जांच उपरांत जमीन को अवैध संपत्ति पाया तो तत्काल गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित कर दिया। बीते मंगलवार देर शाम को एसडीएम टांडा बाबूलाल कनौजिया, सीओ संतोष कुमार व थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने भारी पुलिस बल के साथ हटवा नसीरपुर में डुग्गी मुनादी कर कुर्की की कार्रवाई की। जमीन की कीमत लगभग 35 लाख रुपए बताई जा रही है लगातार हो रही कुर्की की कार्रवाई से माफिया तथा उसके सदस्यों में अफरातफरी मची हुई है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई पूरी की गई है।