प्रधान ने दर्ज कराया शिक्षक पर मुकदमा
*कोर्ट के आदेश पर 156( 3 ) के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
अंबेडकरनगर के रामनगर ब्लाक अंतर्गत पगहरा गांव का मामला*
क्षेत्राधिकारी आलापुर को मिली जांच*
आलापुर अंबेडकर नगर।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जाॅच करने गए जनपद – अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड – रामनगर की ग्राम पंचायत – पगहरा के प्रधान कमलेश कुमार गौतम को जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज देने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय अछती शिक्षा क्षेत्र – रामनगर जनपद अम्बेडरकरनगर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना वर्मा, सहायक अध्यापिका प्रतिभा प्रजापति तथा चपरासी शिवकुमार के विरुद्ध थाना आलापुर में मुकदमा अपराध संख्या- 0069 / 2022 धारा 427, 504, 506, एससी एसटी ऐक्ट के अंतर्गत दिनांक 15 – 04 – 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होते ही राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन उपरोक्त तीनों कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर अग्रिम कार्यवाही करने की मांग की है। गौरतलब है कि ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि वह विद्यालय में मध्यान भोजन योजना से संबंधित जानकारी चाह रहा था। इस पर विद्यालय के शिक्षक उनका साथ नहीं दे रहे थे । रामनगर ब्लॉक में यह पहला मामला है कि मिड डे मील को लेकर के प्रधान ने प्रधानाचार्य और विद्यालय के शिक्षकों के खिलाफ कोर्ट के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें गाली-गलौज अभद्र व्यवहार जैसे आरोप लगाए गए हैं। अब देखना यह है कि जांच के बाद इस मामले में क्या सच्चाई निकल कर आती है। हालांकि अब सीओ आलापुर जगदीश लाल तथा इसकी जांच करेंगे।