फिर से चर्चा में आये अमिताभ ठाकुर घर पर लगाई नई नेम प्लेट, लिखा- जबरिया जेल
जबरिया लिखकर लगाया प्रश्नवाचक चिह्न
कहा- भविष्य में जो होगा, उसे लिख देंगे
भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अमिताभ ठाकुर व्यवस्था से सवाल हो या किसी घटना में पुलिसिया कार्रवाई, अक्सर चर्चा में रहते हैं. अमिताभ ठाकुर फिर से चर्चा में आ गए हैं. जेल से बाहर आने के बाद अमिताभ ठाकुर ने अपने घर पर फिर से नई नेम प्लेट लगाई है. इस नेम प्लेट पर अमिताभ ठाकुर ने ‘जबरिया जेल’ भी जोड़ दिया है.
घर पर लगी नई नेम प्लेट के साथ अमिताभ ठाकुर की फोटो सामने आई है. गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी के सुप्रीम कोर्ट के गेट पर आत्मदाह करने के मामले में अमिताभ ठाकुर का नाम आया था. लखनऊ पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को जेल भेज दिया था.
अमिताभ ठाकुर को हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी थी. जमानत मिलने के बाद अमिताभ ठाकुर मार्च महीने में ही जेल से बाहर आए हैं. जेल से छूटने के बाद अमिताभ ठाकुर अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी और मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने मिर्जापुर गए थे.
जेल से छूटने के बाद अमिताभ ठाकुर तीर्थ यात्रा से लौटे तब घर पर नई नेम प्लेट लगा दी. जबरिया जेल के नीचे भी जबरिया लिखकर प्रश्नवाचक चिह्न लगाया गया है. अमिताभ ठाकुर ने इस संबंध में कहा कि जिस तरह से मेरे साथ सबकुछ जबरिया हुआ. जबरिया रिटायर किया गया, जबरिया जेल गया, जबरिया तमाम घटनाएं हुईं तो आगे जो कुछ होगा, जबरिया ही होगा.
उन्होंने कहा कि इसीलिए जबरिया लिखकर प्रश्नवाचक चिह्न लगाकर छोड़ दिया है कि भविष्य में जो होगा, वह लिख देंगे. गौरतलब है कि यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में ही समय से पहले रिटायर कर दिया था. तब से अमिताभ ठाकुर लखनऊ के गोमती नगर स्थित अपने आवास पर लगी नेम प्लेट पर जबरिया रिटायर लिखने लगे