मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड/फसली ऋण वितरण की समीक्षा बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर 27 अप्रैल/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अनुमति से मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड/फसली ऋण वितरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, जिला अग्रणी प्रबन्धक आर0पी0 अरोड़ा, डी0डी0एम0 नाबार्ड अभिनव द्विवेदी सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं अन्य कृषि से सम्बन्ध विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष-2021-22 में कुल 36686 किसानों का बीमा हुआ था, वित्तीय वर्ष में क्राप कटिंग एवं प्राप्त दॉवों के आधार पर कुली 4051 किसानों को रूपये 10264000/- क्षतिपूर्ति का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया गया, जिसके लिये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि की प्रशंसा की गयी तथा कहा गया कि वत्तीय वर्ष 2022-23 में अधिक से अधिक कृषकों का बीमा कराया जाय तथा जिन किसानों की फसलों की क्षति के दावे प्राप्त हों उनका तत्काल निस्तारण कराकर उन्हें नियमानुसार लाभ दिलाया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा में जानकारी चाही गयी कि यदि किसी बैंक द्वारा प्रीमियम काटा गया तथा उसे बीमा कम्पनी को नहीं प्रेषित किया गया, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी है, जिस पर जिला अग्रणी प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि उक्त जिम्मेदारी सम्बन्धित बैंक की है। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के तहत जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 254354 कृषकों का किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों से जारी है। विगत वर्ष जनपद में फसली ऋण वितरण के तहत प्राप्त लक्ष्य 39270 लाख के सापेक्ष 36874.81 लाख ऋण का वितरण बैंकों द्वारा किया गया। इसी प्रकार नया किसान क्रेडिट कार्ड 29696 के सापेक्ष 20157 एवं नवीनीकरण 41330 के सापेक्ष 32421 जारी किये गये। खरीफ 2022-23 में 18777 नये एवं 30207 नवीनीकरण के वर्ष में लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उक्त की पूर्ति हेतु जिला अग्रणी प्रबन्धक एवं बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि अपनी शाखा क्षेत्र पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए शत-प्रतिशत किसानों को क्रेडिट कार्ड जारी किया जाय। इसी प्रकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराया जाय। जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण बैंक में 56232 किसानों का आधार बैंकों में सीडेड नहीं है, जिसके कारण ई.के.वाई.सी. नहीं हो पा रही है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला अग्रणी प्रबन्धक से उक्त की जानकारी ली गयी, जिस पर जिला अग्रणी प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि सभी ग्रामीण बैंकों पर किसान अपना आधार सीडेड करा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पी0एम0 किसान योजना का सोशल आडिट दिनांक 01.05.2022 से 30.06.2022 पर चर्चा की गयी तथा उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा मुूख्य राजस्व अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी के समन्वय से तैयार कराकर प्रस्तुत करें, ताकि प्रशिक्षण एवं बैठक की तिथि जारी की जा सके।