पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने मवई थाने का किया औचक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मवई थाने का किया औचक निरीक्षण पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने मवई थाने का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्पत्ति,मालखाना,अभिलेखों की गुड़वत्ता,परिसर की साफ सफाई आदि की चेकिंग की गई।एसपीआरए ने निरीक्षण के दौरान परिसर,बैरक की साफ सफाई को विशेष महत्व दिया।इसके अलावा अतुल सोनकर ने मेस,शस्त्र,कारतूस की स्थिति,अभिलेखों का अवलोकन व रख रखाव,सीसीटीएनएस,नक्शे,चार्ट,तख्तियां,डाक बही,गैंग चार्ट,बीट बुक,हिस्ट्रीशीटर की निगरानी,कम्प्यूटरीकृत अभिलेखों के सम्बन्ध में डाटा की अद्यावधिक स्थिति,थाने पर मौजूद असलहा/शस्त्र आदि का निरीक्षण किया।थाने पर माल मशरूका के निस्तारण,हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी करने व अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया।एसपीआरए ने महिला हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण से अतुल सोनकर संतुष्ट दिखे निरीक्षण में कोई विशेष कमियां न पाये जाने प्रसन्नता जताई। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मवई नीरज सिंह,एसएसआई आरसी यादव,उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।