108 एम्बुलेंस पर कार्यरत इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन द्वारा एम्बुलेंस में कराया गया सुरक्षित प्रसव
सुल्तानपुर भदैया ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेला मोहन निवासी अरविंद कुमार की पत्नी क्रांति देवी कि तबीयत अचानक खराब हो गयीं जो 9 महीने की गर्भवती थी को पेट मे दर्द शुरू हो गया जिसमें उनकी स्थिति काफी गंभीर हो रही थी इस पर ममता आशा जी तुरंत 108 एंबुलेंस पर कॉल किया कॉल करने के बाद 12 मिनट के अंदर ही भदैया स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 108 एम्बुलेंस यूपी 32BG9271 उनके घर पहुची,गर्भवती महिला की स्थिति देखते हुए एम्बुलेंस पर तैनात ईएमटी इंद्रजीत सिंह पायलट अभिया कला निवासी महेन्द्र कुमार तिवारी ने तुरंत मरीज़ को एम्बुलेंस में शिफ्ट कराया और रास्ते मे प्राथमिक उपचार देते हुये महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं आगे के उपचार के लिए भदैया स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया जिससे मरीज़ के परिवार वालों ने 108 एम्बुलेंस का आभार व्यक्त किया.रिपोर्ट :–शिव कुमार दुबे भदैंया