आजादी के अमृत के अवसर पर जनपद में 75 अमृत सरोवर का होगा विकास-मा0 सांसद सुलतानपुर

सुलतानपुर 13 मई/ प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत 5000 अमृत सरोवर के निर्माण हेतु प्रत्येक जनपद में 75 अमृत सरोवर निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जनपद सुलतानपुर में 75 अमृत सरोवरों का निर्माण मनरेगा और वित आयोग की धनराशि से कन्वर्जेंस के माध्यम से विकास के लिये सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आज बैठक आयोजित की गयी। सांसद सुलतानपुर द्वारा बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के निर्देशानुसार अमृत सरोवर को रमणीक स्थल के रूप में विकसित व अनुरक्षित के सम्बन्ध में जारी विस्तृत दिशा निर्देश के अनुरूप जनपद में जिला पंचायत द्वारा कम से कम 05 अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण करायेगी एवं प्रत्येक क्षेत्र पंचायत अपने विकास खण्ड में कम से कम 03 अमृत सरोवरों का विकास मनरेगा/केन्द्रीय वित्त आयोग/राज्य वित्त आयोग की धनराशि से करायेंगे। समस्त अमृत सरोवरों के रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। उन्होंने कहा कि जीर्णोंद्धार कराये जा रहे तालाबों में तालाब खुदाई 03 स्टेप में, इनलेट एवं आउटलेट, तालाब के चारो तरफ टहलने हेतु वांकिग पथ, तालाब के चारो तरफ वृक्षारोपण, तिरंगा झण्डा रोहण की व्यवस्था, अमृत सरोवर पर उचित गहराई तक सीढ़ियों का निर्माण, तालाब के किनारे बैठने हेतु बेंच का निर्माण व तालाब के चारो तरफ फेसिंग कराया जाय।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा सांसद सुलतानपुर का जनपद में आगमन पर स्वागत करते हुए अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद में 75 अमृत सरोवर के विकास के सम्बन्ध में चिन्हांकन सूची प्रस्तुत की। उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सांसद द्वारा दिये गये सुझाव के अनुरूप जनपद में अमृत सरोवर का विकास सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से कराया जायेगा। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विधायक जयसिंहपुर राज बाबू उपाध्याय, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, परियोजना निदेशक (डी.आर.डी.ए.) राम उदरेज यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी आर.के.भारती सहित भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *