कृषि ड्रोन प्रशिक्षण व प्रदर्शन हेतु दी जा रही वित्तीय सहायता-उप कृषि निदेशक

सुलतानपुर 13 मई/भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय (कृषि एवं किसान कल्याण विभाग) मैकेनाईजेशन एवं टेक्नोलॉजी डिवीजन के पत्रांक संख्या-3-4/2020-एम0एण्ड0टी0 (आई0एण्ड0पी0)(81291), दिनांक-17.01.2022 के द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन (एस0एम0ए0एम0) योजना के अन्तर्गत कृषि ड्रोन के उपयोग के सम्बन्ध में दिशा- निर्देश निर्गत किया गया है। कृषि क्षेत्र की उत्पादकता के साथ-साथ दक्षता में बृद्धि करने में ड्रोन प्रोद्योगिकी का उपयोग एक स्थाई समाधान प्रदान करने की क्षमता है। कृषि ड्रोन किसान को विशिष्ट वातावरण के अनुकूल होने और प्रासंगिक विकल्प बनाने के लिए सशक्त बनाता है तथा फसल स्वास्थ्य फसल उपचार को विनियमित करता है। कृषि ड्रोन प्रशिक्षण, प्रदर्शन हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने बताया कि किसानों के खेतों पर प्रदर्शन करने हेतु कृषि ड्रोन की खरीद के लिए वित्तीय सहायता (100 प्रतिशत) आवश्यकताओं के आधार पर एफ0एम0टी0टी0आई0, आई0सी0ए0आर0 संस्थान, के0वी0के0 एवं राज्य कृषि विश्व विद्यालय को प्रदान की गयी है और इसका सम्बन्ध (कृषि ड्रोन की वास्तविक लागत तथा इसके सहायक यन्त्र या 10 लाख जो भी कम हो)। किसानों के खेतों पर प्रदर्शन करने हेतु एफ0पी0ओ0 को ड्रोन एवं सहायक यन्त्र की खरीद पर 75 प्रतिशत की अनुदान सहायता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि कृषि ड्रोन और उसके सहायक यन्त्रों की मूल लागत का 40 प्रतिशत या रू0- 4.00 लाख जो भी कम हो, मौजूदा सी0एच0सी0/हाई-टेक हब्स को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसकी स्थापना एफ0पी0ओ0 और ग्रामीण उद्यमियों तथा सहकारी समितियों द्वारा की जायेगी। कृषि स्नातकों के लिए सी0एच0सी0/हाई-टेक हब्स की स्थापना या उन्नयन हेतु ड्रोन एवं उसके सहायक कृषि यन्त्रों पर 50 प्रतिशत या रू0- 5.00 लाख जो भी कम हो की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। लाभार्थी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डी0जी0सी0ए0 अथवा अधिकृत रिमोट पायलट संस्थान से प्रशिक्षण एवं लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है।
उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जो भी एफ0पी0ओ0, ग्रामीण उद्यमी, कृषि स्नातक अथवा सहकारी कृषक समिति द्वारा कृषि क्षेत्र की उत्पादकता के साथ-साथ दक्षता में बृद्धि करने में ड्रोन प्रोद्योगिकी का उपयोग करने के लिए इच्छुक हो, ऐसे सभी लोग उप कृषि निदेशक, सुलतानपुर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन कर सकते है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *