पुलिस एक्ट मुकदमे में फंसे नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने स्पेशल कोर्ट में किया सरेंडर,पेश की जमानत अर्जी,घण्टो रहे कोर्ट कस्टडी में,मिली बेल
अब नगर कोतवाल की आपत्ति/जवाब को सुनने के पश्चात अदालत मामले में कार्यवाही को लेकर लेगी फैसला,अगली कार्यवाही के लगी तारीख
नगर कोतवाल के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आज थी पेशी,मनमानी तफ्तीश पर स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा की कोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से किया था तलब
स्पेशल कोर्ट ने लचर तफ्तीश के सम्बंध में स्पष्टीकरण मांगने पर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय के जरिये संतोषजनक जवाब न देने पर संज्ञान लेते हुए पुलिस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर किया था तलब
नगर पालिका चेयरमैन बबिता व उनके पति अजय जायसवाल समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ दर्ज छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट मामले में लचर तफ्तीश से जुड़ा है मामला
छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर आरोपो से जुड़े मामले में नगर कोतवाल ने मनमानी तफ्तीश कर आरोपियो को दे दी है क्लीन चिट
विवेचना में कई त्रुटियां दिखने पर स्पेशल जज पवन कुमार शर्मा ने कोतवाल से जवाब मांगा तो वह नहीं दे सके संतोषजनक उत्तर,जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेकर की कार्यवाही