पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही
थानाध्याक्ष करौदीकलां अकरम खान के नेतृत्व में थाना करौदीकलां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-160/2018 धारा 376 भा0द0वि0 व ¾ पास्को एक्ट से सम्बंधित वांछित वारण्टी अभियुक्त विरेंदर निषाद पुत्र राजेश निषाद निवासी चतुर्भुजपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर जिसका मा0 न्याययालय द्वारा NBW भी जारी किया गया जो 02 वर्ष से फरार चल रहा था । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* ।
थाना धम्मौर*
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान में मा0 न्यायालय द्वारा वाद सं0 ST NO 315/16 व मु0अ0सं0 246/16 धारा 323/325/504/506 भा0द0वि0 व 3(1)(10) SC/ST Act थाना धम्मौर में जारी वारण्टी अभियुक्त दीपक कुमार यादव पुत्र बदलू यादव नि0 जनापुर मजरे उघरपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त गण 1. दीपक कुमार यादव पुत्र बदलू यादव नि0 जनापुर मजरे उघरपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
थाना अखंडनगर
प्रभारी निरीक्षक अखण्डनगर कृष्ण मोहन के नेतृत्व में थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त 1. सनोज पुत्र अभय राज निवासी प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को कलान चौराहे से बीबीगंज आने वाले रोड़ पर नहर पुलिया के पास बहद ग्राम कलान से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त 1. सनोज पुत्र अभय राज निवासी प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर के विरुद्ध मु0अ0सं0 161/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:
1. सनोज पुत्र अभय राज निवासी प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
*माल बरामदगी विवरणः*-
1. एक अदद तमन्चा 12 बोर
2. एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
थाना कोतवाली देहात
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा दौराने देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध ,व्यक्ति वाहन ,तलाश वाँछित अपराधी में मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 257/2021 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0गोवध निवा0अधि0 व 442/2021 धारा 3/5ए/8उ0प्र0गोवध निवा0 अधि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. लतीफ पुत्र मो0 रफीक उर्फ शब्बीर निवासी जूड़ापट्टी थाना को0 देहात जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 26/5/2022 को समय 9.25 बजे पशु अस्पताल के पास बहदग्राम जूडापट्टी से गिरफ्तार किया गया । जिसकी जामा तलाशी से अभियुक्त के पास एक अदद तमन्चा 15 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को 14 दिवस न्यायिक रिमाण्ड पर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया जा रहा है ।
बल्दीराय
थानाध्यक्ष बल्दीराय के नेतृत्व में थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 166/22 धारा 379/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त (1) समीर पुत्र हनीफ निवासी ग्राम बहमरपुर अलीगंज थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
थाना कादीपुर
प्रभारी निरीक्षक कादीपुर के नेतृत्व में थाना कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 343/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 तथा धारा 11 पशु क्रूरता अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त अजय कुमार पाण्डेय पुत्र स्व0 गणेश प्रसाद पाण्डेय निवासी डोमापारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । अभि0 उपरोक्त के पास से अवैध शस्त्र बरामद होने पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 222/2022 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभि0 उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है । थाना कोतवाली नगर
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 523/22 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित चोरी गयी मोटर साइकिल UP 44 AH 5875 को पर्यावरण पार्क थाना कोतवाली नगर से अभियुक्त 1. जय प्रकाश पुत्र राम मनोहर निवासी पथरा थाना लम्भुआ जनपद सुलातनपुर के पास से तथा एक अन्य मोटर साइकिल पैशन प्रो जिसका नम्बर प्लेट अधूरा व चेचिस व इंजन नम्बर खुरचा हुआ है अभियुक्तगण 1. जय प्रकाश 2.राजमनि पुत्र राम अवतार निवासी पठकौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर के पास से बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 533/022 धारा 411/465 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगण 1. जय प्रकाश को अन्तर्गत धारा 379/465/411 भा0द0वि0 व 2. राजमनि को अन्तर्गत धारा 465/411 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
नाम व पता अभियुक्त –
• जय प्रकाश पुत्र राम मनोहर निवासी पथरा थाना लम्भुआ जनपद सुलातनपुर
• राजमनि पुत्र राम अवतार निवासी पठकौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
थाना दोस्तपुर*
प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 131/2022 धारा 302 भा0द0वि0 मे प्रकाश मे आये अभियुक्त 01. दिनेश वर्मा पुत्र राम नयन वर्मा निवासी बेलवारे थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर को एच0पी0के0पी0 विद्यालय मोतिगरपुर मोड़ के पास से प्र0नि0 अनिल कुमार मिश्र थाना दोस्तपुर सुलतानपुर के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित आला कत्ल एक अदद नाजाजय 315 बोर देशी तमन्चा भी बरामद किया गया तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 132/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भी पंजीकृत किया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त-
01. दिनेश वर्मा पुत्र राम नयन वर्मा निवासी बेलवारे थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 42 वर्ष ।
बरामदगी- अभियुक्त दिनेश वर्मा पुत्र राम नयन वर्मा निवासी बेलवारे थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से मु0अ0सं0 131/2022 धारा 302 भा0द0वि0 मे प्रयुक्त आला कत्ल देशी तमन्चा 315 बोर बरामद होना ।
गिरफ्तारी कर्ता अधि0/कर्मचारीगण-
01. प्र0नि0 अनिल कुमार मिश्र थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर
02.उ0नि0 कृष्णचन्द यादव थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
03. का0 विक्रम सिंह थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
04. का0 विवेक भदौरिया थाना दोस्तपुर सुलतानपुर