रूठे मॉनसून के बारे में मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कारण क्यों नहीं हो रही बारिश
बारिश न होने का मौसम विभाग ने बताया कारण
दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के रूठे रहने से हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। खरीफ की फसलों में मुख्य फसल धान की रोपाई पिछड़ रही है मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून के बादल उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर निचले वायुमंडल से दक्षिण की तरफ जा रहे हैं जिससे उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में बारिश नहीं हो रही है।
मौसम निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि फिलहाल अगले एक हफ्ते और उत्तर प्रदेश में मॉनसून के मेहरबान होने के आसार नहीं हैं। हालांकि, पश्चिमी यूपी में छिटपुट बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि मॉनसून में बन रहे बादल उत्तरी क्षेत्र को छोड़कर निचले वायुमंडल से दक्षिण की तरफ जा रहे हैं। इसकी वजह से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात आदि राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार जून से 9 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में 176.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी जबकि अब तक महज 65.8 मिमी यानि सिर्फ 37.3 प्रतिशत ही बारिश हो सकी है।