उत्तर प्रदेश वाले मॉनसून के लिए कर रहे टोटके,कहीं महिलाएं चला रही हल तो कहीं लेदा मांग रहे बच्चे

बूंद-बूंद बारिश को तरस रहे यूपी के लोग अब मॉनसून लाने के लिए अलग-अलग तरह के टोटके कर रहे हैं। कहीं महिलाएं हल जोत रही है तो कहीं बच्चे लेदा मांग रहे हैं।

 UP Weather Latest News: यूपी वाले मॉनसून के लिए कर रहे टोटके, कहीं महिलाएं चला रही हल तो कहीं लेदा मांग रहे बच्चे

आषाढ़ का पूरा महीना बीत गया लेकिन उत्तर प्रदेश वालों को बारिश की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। मॉनसून का इंतजार कर रहे यूपी वाले अब बारिश के लिए पूजा पाठ का सहारा लेने को मजबूर हैं। यूपी के गांव में अब बारिश लाने के लिए टोने-टोटके किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यूपी के कई गांव में महिलाएं बारिश लाने के लिए खेतों में हल जोत रही है। बारिश लाने का लिए ये पुराना टोटका है जिसमें महिलाएं खेत जोतती हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से बारिश होती है। इसके अलावा एक और टोटका है जो गांव वाले बारिश लाने के लिए करते हैं।

जानकारी के मुताबिक इसमें बच्चे लेदा मांगते हैं। इसमें नगर या गांव के कुछ बच्चे घर घर जाकर गाना गाते हैं कि लेदा-लेदा पानी दे, कारे मेघा पानी दे, पानी दे फिर धानी दे.. बैल हैं पियासे. इसे गाते हुए बच्चे गली-गली निकलते हैं। फिर किसी के घर पहुंचेत हैं, जिसके घर जाते हैं वो घर से बाहर निकलकर एक बाल्टी पानी जमीन पर डाल देता है। फिर बच्चे उसी पानी में लोट कर इंद्र देव से पानी बरसाने की प्रार्थना करते हैं

गौरतलब है कि मॉनसून की कमी के चलते धान रोपने में देरी हो रही है। किसान बारिश ना होने की वजह से काफी परेशान हैं। अब तो पशु के चारे का भी किसानों के सामने संकट खड़ा हो रहा है। किसान सूखे की आशंका से भयभीत हैं। इसी के चलते किसान इंद्र देवता को मनाने के लिए अलग-अलग तरह के टोटके कर रहे हैं।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *