देवरिया बना फर्जी शिक्षकों का गढ़ अभी ना जाने कितने है जांच से बाहर

फर्जी प्रमाण पत्र शिक्षक और अनुदेशक बनने वाले 20 पर केस दर्ज-

*यह रहा फर्जी शिक्षकों का डिटेल*

👉01 रुद्रपुर विकास खंड के – नारायणपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक लल्लन यादव पुत्र रामनरेश यादव,

👉02 बरहज के समोगर गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक चन्द्रभूषण यादव पुत्र तालुकराज

👉03 विशुनपुर देवार स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार यादव पुत्र नालू राम यादव,

👉04 विकास खंड बैतालपुर खपड़वा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक ऋषिकेश कुमार पुत्र चन्द्रदेव,

👉05 भाटपाररानी विकास खंड के जावाहीह प्राथमिम विद्यालय के प्राधानाध्यापक रणजीत कुमार यादव पुत्र मृगुनाथ यादव

👉06 सलेमपुर विकास खंड के बरठा बाबू प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक अनुराग कुमार मिश्र पुत्र सर्वेश कुमार मिश्र,

👉07 मल्हना प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राम भरोसे पुत्र मथुरा प्रसाद,

👉08 धनौतीराय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक वीणा रानी पत्नी प्रमोद प्रजापति-!

👉09 ईचौना बाजार प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव कुमार मित्र पुत्र शंभू प्रसाद मिश्र,

👉10 गोपालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सविना शुक्ला पत्नी ओम प्रकाश शुक्ला,

👉11 देसही देवरिया विकास खंड के मठ भगवान स्थित प्राथमिक विद्यालय के महायक अध्यापक वृन्दालाल गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद,

👉12 ना टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय के रितेश कुमार सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह,

👉13 देवरिया सदर विकास खंड के अगया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक रीता यादव पुत्री एलबी यादव,

👉14 चकमाधो मठिया के प्राथमिक विद्यालय/कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिराम मणि पुत्र हरिगोविन्द मणि,

👉15 मटबालया पूर्व माध्यमिक विद्यालय को सहायक अध्यापक शैल कुमारी पुत्री राज कुमार तिवारी,

👉16 गौरीबाजार विकास खंड के सेखुई पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक बसुन्धरा यादव पुत्री संजय कुमार यादव,

👉17आनन्द नगर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम समुझ पुत्र पारसनाथ,

👉18 हरपुर गांव के कम्पोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक चन्द्रशेखर पुत्र स्व. अमर

👉19 भटनी ब्लाक के डुमरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात अंश कालिक अनुदेशक राजेश कुमार राय पुत्र राजेन्द्र राय है-!

✍️मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर एसटीएफ संदिग्ध शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच करने लगे। वहीं विभाग भी शिकायत मिलने पर ऐसे शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराया गया, एसटीएफ और विभाग ने चार दर्जन से अधिक शिक्षकों को अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कर बर्खास्त कर दिया था।
बेसिक शिक्षा विभाग में कुछ माह पूर्व एक अनुदेशक और 19 शिक्षकों के प्रमाण पत्र कूटरचित और फर्जी पाए गए। नवागत बीएसए ने जिले में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही पुरानी फाइलों को – निपटाने लगे।
बीएसए ने जिले के सभी फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों की सूची एकत्र कर देवरिया सदर के खंड शिक्षाधिकारी विजयपाल • नारायण त्रिपाठी को सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। बीएसए के निर्देश पर खंडशिक्षाधिकारी ने सभी शिक्षकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मामले में सभी 19 शिक्षक और एक अंशकालिक अनुदेशक के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *