ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, घर जाने के लिए…’ महिला IAS का Tweet खूब वायरल हो रहा है

‘ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, घर जाने के लिए…’ महिला IAS का Tweet वायरल
नौकरी और छुट्टी को लेकर महिला IAS का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. बहुत सारे लोग IAS की बातों से खुद को रिलेट करते दिखे. पोस्ट पर कई लोगों ने नौकरी की जगह अपना कारोबार करने की बात पर जोर दिया.
IAS के ट्वीट पर नौकरी और अपना कारोबार को लेकर छिड़ी बहस
IAS के ट्वीट को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने किया लाइक
ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती हैं महिला IAS
सोशल मीडिया पर महिला IAS का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. उन्होंने नौकरी और छुट्टी को लेकर शायराना अंदाज में अपनी बात रखी है. महिला IAS की ट्वीट की वजह से नौकरी और अपना कारोबार को लेकर बहस छिड़ गई है.
हरियाणा Agriculture & Farmers Welfare की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी और हरियाणा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की चेयरमैन डॉ सुमिता मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने ही घर जाने के लिए दूसरों से इजाज़त लेनी पड़ती है.

Dr Sumita Misra IAS
@sumitamisra
·
Follow
*ऐसे मोड़ पर ले आती है नौकरी, अपने ही घर जाने के लिए दूसरों से इजाज़त लेनी पड़ती है*
IAS सुमिता मिश्रा के इस ट्वीट को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस ट्वीट पर नौकरी और अपना कारोबार को लेकर बहस छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा- शायद इसलिए बड़े बूढ़े कहते थे… छोटा ही सही अपना ही कुछ कारोबार करो… किसी अमीर की नौकरी से अच्छा… खुद का छोटा-मोटा कारोबार.

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *