परिषदीय शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के निदान के संदर्भ में संघ का प्रतिनिधि मंडल बी एस ए से मिला
सुल्तानपुर/परिषदीय शिक्षको के विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद सुल्तानपुर का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष /मांडलिक मंत्री अयोध्या दिलीप पांडेय के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका चतुर्वेदी से मिला ।प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के ऊपर लादे जा रहे गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि संघ ने शिक्षको की विभिन्न प्रकार की लंबित समस्याओं जैसे – नवनियुक्त शिक्षको के प्रमाणपत्रों का सत्यापन, अवशिष्ट वेतन आदेश, सत्यापन के उपरांत जमा मूल अभिलेखों को वापस किया जाना, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति हेतु शिक्षको की वरीयता सूची का प्रकाशन किए जाने। डी0 बी0 टी0 में शिक्षको का यथोचित सहयोग करने के बाद भी अनावश्यक दबाव न बनाया जाने, खण्ड शिक्षाधिकारियो द्वारा कतिपय शिक्षको को साथ में लेकर विद्यालयों का भ्रमण न किए जाने तथा कुछ शिक्षको का खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय पर अनावश्यक व सतत उपस्थिति इत्यादि की तरफ आकर्षित कराते हुए इसपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए पारदर्शी, त्वरित व समयबद्ध निस्तारण किया जाने का अनुरोध किया। जिससे शिक्षक शासन की मंशानुरूप और भी समर्पण तथा मनोयोग से कार्य सम्पादन करते हुए शासन और विभाग द्वारा निर्धारित दायित्वों को संपादित कर सकें। बीएसए महोदय ने सभी मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कार्यालय व्यवस्थित होने के बाद निस्तारण का भरोसा दिलाया तथा शिक्षकों से विभागीय दायित्वों के निष्पादन हेतु तन मन से जुड़ जाने का आवाहन किया प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री डॉ एच बी सिंह, संयुक्त मंत्री प्रशांत पांडेय ,प्रवक्ता निजाम खान, जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव, और राम बहादुर मिश्रा डॉ रीतेश सिंह समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।