उपजिलाधिकारी बल्दीराय वंदना पांडेय व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने कांवड़ियों को अंग वस्त्र देकर रवाना किया
कांवाड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम रवाना
बल्दीराय-सुल्तानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार चौराहे से कांवड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर उपजिलाधिकारी वंदना पांडेय व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि ने कांवड़ियों का जोरदार स्वागत कर अंग वस्त्र, गमछा, मिठाई व पानी बोतल वितरित किया। इसके बाद बोल बम के जयघोष के साथ कांवड़िया बाबा धाम के लिए रवाना हो गए।बल्दीराय तहसील क्षेत्र से सैकड़ो कांवड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम जलाभिषेक करने के लिए निकला। इसकी जानकारी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रहरि को हुई तो वह बाजार में पहुंचे।उन्होंने पारा बाजार चौराहा के पास कांवड़ियों को रोककर गमछा,मिठाई व पानी बोतल प्रदान किया। इस कार्य में बल्दीराय भाजपा के कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।पारा बाजार से कांवड़ियों का जत्था बाबा धाम के लिए निकला।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,पप्पू तिवारी,जगन्नाथ यादव,महेश गुप्ता,अंजनी विश्वकर्मा,उमेश अग्रहरि,विजय सोनी,आलोक तिवारी,शिवनाथ गुप्ता,प्रेम शुक्ला व बृजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।