जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘‘गोवंश में Lumpy Skin Disease (LSD) बीमारी की मिशन मोड में रोकथाम‘‘ के सम्बन्ध में एक अति आवश्यक बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर 24 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार में *‘‘गोवंश में Lumpy Skin Disease (LSD)* बीमारी की मिशन मोड में रोकथाम‘‘ के सम्बन्ध में एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी द्वारा वर्चुअली तथा परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य अधिकारीगण द्वारा भौतिक रूप से प्रतिभाग किया गया।
बैठक में अवगत कराया गया कि यह एक विषाणुजनित रोग है, जिसका संक्रमण तीव्र गति से फैलता है। इसका प्रसार प्रभावित पशुओं से वेक्टर आदि के माध्यम से अन्य पशुओं में होता है। उक्त संक्रमण को रोकने हेतु जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित सभी पशुमेला आयोजन को बैन करने एवं गोवंशीय/महिषवंशीय का परिवहन पूर्णतया प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि गोवंश आश्रय स्थलों पर बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी वर्जित करें। इसके अतिरिक्त शासनादेश का ध्यानपूर्वक अवलोकन कर उसमें निर्दिष्ट गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही कर अनुपालन से अवगत कराने के भी निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा उक्त बीमारी की रोकथाम हेतु एहतियाती कदम जैसे-गोवंश आश्रय स्थलों मे विशेष साफ-सफाई एवं गोवंशो का टीकाकरण कराने के निर्देश दिये गये। जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसकी व्यापक जागरूकता अभियान हेतु वार रूम से सभी प्रधानों को दूरभाष पर अवगत करायें तथा सभी प्रधानों के साथ इस सम्बन्ध में बैठके आयोजित करायें। जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त की जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करायें।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *