पोषण पाठशाला दिनांक 25.08.2022 समय पूर्वाह्न 11:00 से 01:00 बजे तक होगा आयोजन जिसमें लिंक के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुना जाएगा जिससे समस्त जन मानस जुड़ सकता है
*पोषण पाठशाला दिनांक 25.08.2022 समय पूर्वाह्न 11:00 से 01:00 बजे तक होगा आयोजन जिसमें लिंक के माध्यम से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सुना जाएगा जिससे समस्त जन मानस जुड़ सकता है*
https://webcast.gov.in/up/icds
*विषयः सही समय पर उपरी आहार की शुरूआत*
पोषण तथा स्वास्थ्य मुद्दों पर सामुदायिक जागरूकता लाते हुये उसमें सुधार करना आई०सी०डी०एस० सेवाओं में से एक है। उत्तर प्रदेश ने इस सेवा को बढ़ावा देने के लिये 26 मई, 2022 से पोषण पाठशाला का आरम्भ किया है। पोषण पाठशाला का प्रसारण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन०आई०सी०) द्वारा वेबकास्ट के रूप में प्रसारित किया गया था। दूसरी पोषण पाठशाला का आयोजन 13 जुलाई को किया गया था। इस प्रकार अभी तक कुल दो पोषण पाठशालाओं का आयोजन हो चुका है। पहला तथा दूसरा सत्र स्तनपान के विभिन्न पहलुओं पर केन्द्रित था। अगले दो सत्र उपरी आहार संबंधी विषय पर आधारित होंगे। पोषण पाठशाला का आगामी वेबकास्ट 25 अगस्त, 2022 को आयोजित किया जायेगा
बच्चों के विकास का सीधा सम्बन्ध उनके आहार से होता है। सुपोषित बचपन हेतु 6 माह के बाद उपरी आहार की शुरूआत एक महत्वपूर्ण हस्तक्षेप हैं। बच्चों की बढ़ती उम्र के साथ आहार लेने का तरीका, प्रकार व बारम्बारता का ध्यान रखना जरुरी है क्यूंकि इसके अभाव में कुपोषण व विकास में बाधा उत्पन होती है। समय से ऊपरी आहार से बच्चा स्वस्थ रहता है तथा बीमारियों से बचा रहता है अन्यथा इसके अभाव में बच्चा कमजोर हो जाता है व स्कूल मे पढ़ाई में भी पिछड़ता है। उपरी आहार एक व्यवहार परिवर्तन संबंधी हस्तक्षेप है जिसमें परिवार समुदाय तथा प्रथम पंक्ति के
कार्यकर्ताओं विशेषतः आंगनवाड़ी कार्यकत्री का महत्वपूर्ण योगदान है। प्रदेश में बहुत कम बच्चों को सही
समय, सही मात्रा व सही प्रकार का भोजन (कितनी बार व 4 प्रकार के खाद्य पदार्थ) प्राप्त होता है।
जानकारी का अभाव, समय का अभाव, प्रचलित मान्यताये कई ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से बच्चे इससे
वंचित रह जाते हैं। इस व्यवहार की कमी छोटे बच्चों में स्टंटिंग का भी एक प्रमुख कारण है। 25 अगस्त,
2022 को आयोजित होने वाली पोषण पाठषाला में उपरी आहार संबंधी चुनौतियों तथा उनके समाधानों पर
विस्तृत चर्चा की जायेगी।
वेबकास्ट की रूपरेखा नीचे दी गई है
• उपरी आहार की महत्वता
• छः माह के बाद उपरी आहार तथा स्तनपान से मिलने वाली उर्जा व प्रोटीन का महत्व। • बच्चों को दिये जाने वाले खाद्य समूह के प्रकार।
• उपरी आहार षुरू करते समय ध्यान देने योग्य बातें।
• उपरी आहार में आने वाली समस्याओं पर चर्चा। • उपरी आहार के प्रदर्षन हेतु वीडियों।
• कुपोषित बच्चों में खान-पान संबंधी देखभाल ।
• लाभार्थियों के साथ बातचीत प्रश्नोत्तर ।