डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत सैनी में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निर्माण प्रगति व ग्राम पंचायत डेहरियांवा में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण

डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत डेहरियावा, विकास खण्ड बल्दीराय में निर्माणाधीन हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई तथा प्रा0वि0 तिरहुत में नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*
सुलतानपुर 25 अगस्त/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा ग्राम पंचायत सैनी, विकास खण्ड बल्दीराय के पंचायत भवन में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड निर्माण, ग्राम पंचायत डेहरियांवा वि0ख0 बल्दीराय में मनरेगा योजनान्तर्गत बनायी जा रही सुरक्षा खाई, निर्माणाधीन कड़कनाथ मुर्गा हैचरी इकाई व ग्राम पंचायत तिरहुत में प्राथमिक विद्यालय तिरहुत में नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड पंचायत सहायक द्वारा बनाया जा रहा था, ग्राम पंचायत में कुल 247 आयुष्मान गोल्डेन कार्ड लक्ष्य के सापेक्ष 180 आयुष्मान गोल्डेन बनाया जा चुका है। आज कुल 10 गोल्डेन कार्ड बनाये गये। जिलाधिकारी ने पंचायत सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि अवशेष गोल्डेन कार्ड को अतिशीघ्र बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का ग्राम पंचायत में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत डेहरियांवा में मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे सुरक्षा खाई (त्रिभुवननाथ गाटा संख्या-2065), निर्माणाधीन हैचरी कड़कनाथ मुर्गा इकाई का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित तकनीकी सहायक व ग्राम प्रधान उपस्थित थे। निर्माण कार्य की अनुमानित लागत रू0 460023.00 है, जिसमें श्रम पर अब तक रू0 108204.00 का व्यय हो चुका है। निर्माणाधीन कड़कनाथ मुर्गा हैचरी की इकाई की कुल प्राक्कलन लागत रू0 755395.00 है, जिसमें श्रम पर व्यय रू0 23296 एवं सामग्री पर व्यय शून्य है।
इसके पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत तिरहुत वि0ख0 बल्दीराय के प्राथमिक विद्यालय तिरहुत में नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि बाउण्ड्रीवाल को सफेद कलर में रंगवायें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह, ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती प्रियंका साहू सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *