अफसरों के पास लंबित पड़े हैं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन
अफसरों के पास लंबित पड़े हैं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन
अफसरों के पास लंबित पड़े हैं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदन
सरकार की मंशा पर अफसर ही पानी फेर रहे हैं। बेटियों को सशक्त बनाने को चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लेटलतीफी की शिकार हो गई है। जिले में अफसरों के पास कन्याओं के आवेदन स्वीकृत होने का इंतजार कर रहे हैं। निचले स्तर पर आवेदन लंबित पड़े हैं। पात्र बेटियां योजना का लाभ पाने के लिए दौड़ लगा रही हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की मंशा गरीब परिवारों की कन्याओं को आर्थिक मदद देकर उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढाना है। मगर यहां पर यह योजना लेटलतीफी की छाया से ऊबर नहीं पाई है।
उत्तर प्रदेश सरकार भले कन्या सुमंगला योजना लागू कर जन्म से लेकर कालेज की पढ़ाई तक लड़कियों के विकास के लिए आर्थिक सहायता देने का प्रयास कर रही हो, लेकिन अफसर ही इस योजना को पलीता लगाने में लगे हुए है। लिहाजा जिले में योजना के तहत जिले के विभिन्न अफसरों के पास आवेदन विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं।