सम्पूर्ण समाधान दिवस में 115 शिकायत में सिर्फ 8 का निस्तारण
बल्दीराय सुल्तानपुर शासन के निर्देशानुसार तहसील बल्दीराय सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जायें। उन्होंने कहा कि जो शिकायत भूमि विवाद से सम्बन्धित है उसमें राजस्व व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण कर निस्तारित करें। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व उपजिलाधिकारी बल्दीराय वंदना पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी, तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय, थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह, खंड विकास अधिकारी सत्यनारायण सिंह, सीएससी प्रभारी बल्दीराय राजेश प्रजापति, तथा सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।