जनपद स्तरीय पुरूष/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता 05 से 06 सितम्बर को।
सुलतानपुर 03 सितम्बर/जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विगत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी जनपद स्तरीय पुरूष/महिलाओं की ग्रामीण खुली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 05 से 06 सितम्बर, 2022 को पुलिस लाइन्स परेड ग्राउण्ड सुलतानपुर में आयोजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में विकास खण्डों के प्रथम स्थान प्राप्त विजयी खिलाड़ी ही भाग ले पायेंगे तथा इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वालीबाल, कबड्डी, भारोत्तोलन व कुश्ती की प्रतियोगिता की जायेगी। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा 05 सितम्बर, 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा 06 सितम्बर, 2022 को अपरान्ह 03 बजे किया जायेगा।