फोटो दो पहिए की,तो चालान भेजा गया ई-रिक्शा तीन पहिए का
यातायात पुलिस का ऑनलाइन चालान सिस्टम लोगों के लिए बना परेशानी का सबब बना है
अंबेडकर नगर जिले में यातायात पुलिस द्वारा भेजी गई ऑनलाइन चालान से ई रिक्शा चालक हैरान परेशान है। ई रिक्शा चालक मोहम्मद सोहेल ने बताया ऑनलाइन उसके पास मोबाइल पर मैसेज आता है कि उसे ₹1000 का चालान जमा करना है। हैरान-परेशान मोहम्मद सोहेल जन सेवा केंद्र पर पहुंचकर जब जानकारी जुटा ता है तब पता चलता है की जो फोटो है वह दो पहिया वाहन की है इसमें लिखा गया है कि बिना हेलमेट के वाहन चलाने का जुर्माना भेजा गया है। अब ई रिक्शा चालक मोहम्मद सोहेल यातायात विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।