केस की सुनवाई के बाद डीएम ने सुनाया ऐसा फैसला कि मुंह ताकने लगे सब लोग, जानें क्या है माजरा?*

हमीरपुर में जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को पहली बार एक नई पहल की शुरुआत करते हुए एक मामले में संस्कृत भाषा में फैसला दिया है। अनुसूचित जाति के किसान को अपनी जमीन गैर अनुसूचित जाति के लोगों को बेचने के मामले में डीएम ने कोर्ट में वकीलों के बीच फैसला संस्कृत भाषा में ही पढ़कर सुनाया और इसी भाषा में निर्णय भी पारित किया। जिसे सुनकर वकील दंग रह गए।
हमीरपुर : हमीरपुर में शुक्रवार को कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान फैसले की घड़ी में कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद लोग अवाक रह गए। हुआ यूं कि यहां मुकदमे की सुनवाई के बाद डीएम चंद्र भूषण त्रिपाठी ने संस्कृत भाषा में फैसला सुनाया, जिसे सुनते ही वकील हतप्रभ रह गए। इतना ही नहीं इस दौरान डीएम ने संस्कृत भाषा में आदेश भी जारी किए। एक आईएएस अदिकारी के संस्कृत भाषा में फैसला सुनाने का यह पहला वाक्या सामने आया है, जो कोर्ट से लेकर आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है हमीरपुर में डीएम ने सुनाया ऐसा आदेश कि मुंह ताकने लगे सब लोग
हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के ग्राम गिरवर निवासी संतोष कुमार पुत्र करन सिंह अनुसूचित जाति का है। इसके पास मौजा कुम्हरिया गांव में 2.9250 हेक्टेयर कृषि भूमि है। किसान संतोष ने जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में अपना मामला रखा था। उसने कोर्ट में बताया कि उसके ऊपर सरकारी कर्जा है और बीमारी से परेशान भी रहता है। बताया कि सरकारी कर्जा निपटाने और बीमारी का इलाज कराने के लिए अपनी भूमि को दो हिस्सों में 0.4050 हेक्टेयर और 0.0930 हेक्टेयर गैर अनुसूचित जाति के लोगों को बेचना चाहता है। इस मामले की सुनवाई करते हुए आज डीएम डॉ.चंद्रभूषण त्रिपाठी ने पहली बार कोर्ट में वकीलों के बीच संस्कृत भाषा में फैसला सुनाया। बता दें, कि डीएम ने संस्कृत भाषा से पीएचडी की है।

डीएम ने संस्कृत भाषा में चार पेज का दिया निर्णय

डीएम ने बताया कि किसान संतोष कुमार के मामले की जांच राठ तहसीलदार और एसडीएम से कराई थी। जांच रिपोर्ट के बाद आज यहां कोर्ट में इस प्रकरण पर निर्णय चार पेज में दिया गया है। बताया कि इस पूरे प्रकरण पर फैसला संस्कृत भाषा में दिया गया है। इतना ही नहीं इस फैसले के आदेश भी संस्कृत भाषा में ही दिए गए हैं। डीएम ने बताया कि इस मामले में आदेश को संस्कृत भाषा में लिखकर सभी वकीलों के बीच पढ़कर सुनाया गया है। संस्कृत भाषा को बढ़ावा देने के लिए नई पहल शुरू की गई है।
संस्कृत भाषा में निर्णय देना एक नई पहल-बार एसोसिएशन
बताते है कि डीएम कोर्ट में अंग्रेजी हुकूमत में डीएम कोर्ट से बहुत सारे फैसले अंग्रेजी में फैसले होते थे। लेकिन यहां पहली बार डीएम ने कोर्ट में संस्कृत भाषा में न सिर्फ फैसला दिया बल्कि उसे संस्कृत भाषा में पढ़कर वकीलों को सुनाया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि संस्कृत भाषा में निर्णय देना एक नई पहल है।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *