आयुष्मान योजना के दायरे मै अब बड़े अस्पताल भी शामिल , बड़ी बीमारियों का भी होगा इलाज
उत्तर प्रदेश सरकार ने आयुष्मान योजना को लेकर लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब जिले के तमाम बड़े अस्पतालों में भी आयुष्मान स्कीम के तहत पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकेगा. अभी तक आयुष्मान योजना से राज्य के बड़े अस्पताल नहीं जुड़ पा रहे थे. इलाज के रेट कम होने से बड़े अस्पताल इस योजना का हिस्सा नहीं बने थे. लेकिन इस पर सहमति बन जाने के बाद इस राह की अड़चन भी दूर हो गई है. अभी प्रदेश के 3140 अस्पताल हैं, जो आयुष्मान स्कीम का हिस्सा हैं. इनमें 2031 निजी और 1109 सरकारी अस्पताल शामिल हैं. आयुष्मान योजना में 365 नए पैकेज भी जोड़े गए हैं. यानी तमाम छोटी बड़ी बीमारियां भी इसमें कवर होंगी.
सरकार ने इसके पहले यूपी में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है. इसके तहत, प्रदेश के हर लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड के दायरे में लाने की तैयारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान पखवाड़ा के तौर पर अभियान चलाया जा रहा है. 23 सितंबर को इस योजना के 4 साल पूरे हो रहे हैं .
@