शाइन सिटी प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही*

मल्टी सिटी मल्टी करोड़ फाइनेंशियल में अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही ।

एक साथ करोड़ों रुपए की कई संपत्तियां कुर्क की जायेंगी ।

शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां होंगी कुर्क ।

लखनऊ एवं प्रयागराज में है ये करोड़ों की संपत्तियां ।

लोगों के खून पसीने की कमाई डकार कर विदेश भाग गया है राशिद नसीम ।

पिछले साल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने Shine City के कई मेंबर्स को *Inter State Operation* चला कर गिरफतार किया था ।

CP वाराणसी A. सतीश गणेश ने गैंगस्टर एक्ट के धारा 14(1) के तहत पारित किया ये आदेश ।

CP वाराणसी द्वारा CP/DM/SP ग्रामीण, लखनऊ एवं DM/SSP प्रयागराज को भेजा जा रहा है कोर्ट के आदेश की कॉपी ।

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीम्स दोनो शहरो के लिए शीघ्र होंगी रवाना । मौके पर जाकर होगी कुर्की की कार्यवाही ।

एकसाथ कई फ्लैट्स एवं भूखंड होंगे कुर्क ।

राशिद नसीम का *Luxury Pent House* जहां वो ऐशो आराम से रहता था, भी होगा कुर्क।

*कुर्क की जाने वाली संपत्तियों का विवरण* :

1. तहसील बक्शी का तालाब लखनऊ : 10 प्लॉट्स

2. तहसील मोहनलालगंज लखनऊ : 16 प्लॉट्स

3. तहसील बारा प्रयागराज : 81 प्लॉट्स

4. लखनऊ शहर के थाना महानगर और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के दो फ्लैट्स ।

सरकारी अभिलेखों के अनुसार कुल अनुमानित मूल्य *18 करोड़ 15 लाख रुपए* की हैं उपरोक्त प्रॉपर्टीज ।

कुर्की की कार्यवाही संपादित करने के लिए *4 स्पेशल टीम्स* गठित की गई हैं, जो स्थानीय राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के सहयोग से उक्त कार्यवाही को अंजाम देंगी ।

मिशन विजय

Mission Vijay Hindi News Paper Sultanpur, U.P.

सुलतानपुर 23 अगस्त/वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा सुलतानपुर व वाराणसी कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय तक पहुंच बनाने हेतु जन सुरक्षा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार श्री एम. नागराजू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. देबदत्त चांद, महाप्रबंधक विमल कुमार नेगी, अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, प्रशिक्षु आईएएस रिदम आनन्द सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा समूह के अधिकारी/कर्मचारीगण, स्वयं सहायता समूह के सदस्य आदि मौजूद रहे।  
          मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्य अतिथि सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार का पुष्पगुच्छ व ओ.डी.ओ.पी. उत्पाद मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। पल्लवी नाट्य संस्थान के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
         तत्पश्चात कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्रालय के सचिव एम. नागराजू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन योजनाओं पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई और एपीवाई, पीएमजेडीवाई, खाता खोलने, नामांकन के महत्व, पुनः-केवाईसी और डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के लिए सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेवाओं तक निर्बाध पहुंच और धोखाधड़ी की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनधन खातों के अन्तर्गत बहुत बड़ी संख्या में अभी तक लोगों द्वारा ईकेवाईसी व नॉमिनी आदि का अंकन नहीं किया गया है। कार्यशाला के माध्यम से वित्तीय समावेशन का  जनजागरूकता  अभियान चलाकर आम जनमानस तक बैंकिंग सेवाओं की पहंुच बढ़ाना है तथा लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
        वित्त सचिव महोदय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से अब तक देश की 60 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को कवर कर लिया गया है, अब तक 21 लाख  लोगों का प्रधानमंत्री जनधन खाता खुल चुका है, 23 लाख लोग पीएम जीवन सुरक्षा योजना, 40 लाख लोग प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 8.5 लाख लोग अटल पेंशन योजना का लाभ ले रहे है।
        मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंकों के माध्यम से लोगों तक उपलब्ध कराया जाता है। यहां उपस्थित सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा बैंकिंग सम्बन्धी समस्त सुविधाएं निचले स्तर तक लोगों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
        वित्तीय समावेशन कार्यशाला में बड़ी संख्या में समूह की महिलाओं व् बी.सी. सखियों ने भागीदारी की, मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पात्र लाभार्थियों- सीमा देवी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किरन देवी, मुफीद अहमद, दीपक कुमार, अजीत कुमार मिश्रा को पीएमजेजेबीवाई योजनान्तर्गत 2-2 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह- प्रधान महिला जय बजरंगबली, शिव शक्ति, मॉ काली प्रेरणा को 6-6 लाख रुपए का चेक वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *