शाइन सिटी प्रकरण में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही*
मल्टी सिटी मल्टी करोड़ फाइनेंशियल में अबतक की सबसे बड़ी कार्यवाही ।
एक साथ करोड़ों रुपए की कई संपत्तियां कुर्क की जायेंगी ।
शाइन सिटी के एमडी राशिद नसीम की संपत्तियां होंगी कुर्क ।
लखनऊ एवं प्रयागराज में है ये करोड़ों की संपत्तियां ।
लोगों के खून पसीने की कमाई डकार कर विदेश भाग गया है राशिद नसीम ।
पिछले साल वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने Shine City के कई मेंबर्स को *Inter State Operation* चला कर गिरफतार किया था ।
CP वाराणसी A. सतीश गणेश ने गैंगस्टर एक्ट के धारा 14(1) के तहत पारित किया ये आदेश ।
CP वाराणसी द्वारा CP/DM/SP ग्रामीण, लखनऊ एवं DM/SSP प्रयागराज को भेजा जा रहा है कोर्ट के आदेश की कॉपी ।
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की टीम्स दोनो शहरो के लिए शीघ्र होंगी रवाना । मौके पर जाकर होगी कुर्की की कार्यवाही ।
एकसाथ कई फ्लैट्स एवं भूखंड होंगे कुर्क ।
राशिद नसीम का *Luxury Pent House* जहां वो ऐशो आराम से रहता था, भी होगा कुर्क।
*कुर्क की जाने वाली संपत्तियों का विवरण* :
1. तहसील बक्शी का तालाब लखनऊ : 10 प्लॉट्स
2. तहसील मोहनलालगंज लखनऊ : 16 प्लॉट्स
3. तहसील बारा प्रयागराज : 81 प्लॉट्स
4. लखनऊ शहर के थाना महानगर और सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के दो फ्लैट्स ।
सरकारी अभिलेखों के अनुसार कुल अनुमानित मूल्य *18 करोड़ 15 लाख रुपए* की हैं उपरोक्त प्रॉपर्टीज ।
कुर्की की कार्यवाही संपादित करने के लिए *4 स्पेशल टीम्स* गठित की गई हैं, जो स्थानीय राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के सहयोग से उक्त कार्यवाही को अंजाम देंगी ।