सुल्तानपुर 28 अगस्त /अपर पुलिस महानिदेशक,उत्तर प्रदेश लखनऊ एस एन सावत द्वारा आज जनपद सुल्तानपुर का आकस्मिक भ्रमण कर पुलिस लाइन में सायंकाल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए टॉप -10 ,एनएसए, गैंगस्टर एक्ट में जब्तीकरण, गोकशी से संबंधित अपराध में सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने कोरोना संक्रमण के समय शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सार्वजनिक स्थान पर जुलूस नियमानुसार प्रतिबंधित रखने के भी निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जन सहयोग प्राप्त कर अपराध व कानून व्यवस्था जनपद में बनाए रखने के निर्देश दिए ।
अपर महानिदेशक पुलिस उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त फरियादियों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर निस्तारण किए जाय । उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखें ।
इस बैठक में जिलाधिकारी सी0 इंदुमती, पुलिसअधीक्षक शिव हरि मीना ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी0 बी0एन0 त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित समस्त क्षेत्राधिकारी अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
एस एन सावत