गन्ना कृषकों के शत- प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा सहकारी
सुलतानपुर 29 अगस्त/ जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार समस्त कृषक बन्धुओं को हर्ष के साथ सूचित किया है कि पेराई सत्र 2019-20 में आपूर्ति किये गये 11381 गन्ना कृषकों के शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य रूपया 2705.42 लाख रुपये का भुगतान किसान सहकारी चीनी मिल लि. सुलतानपुर द्वारा राज्य सरकार की सहायता से करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों का गन्ना मूल्य उनके खाते में न पहुंच पाये उन कृषको से अनुरोध है कि अपना बैंक खाता संख्या, पासबुक या अन्य त्रुटियों के लिए चीनी मिल से सम्पर्क कर भुगतान सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही अवश्य करा लें, जिससे उन्हें भी आपूर्तित