भोजन के लिए जोमैटो सेवा नहीं चला रही सरकार’, बोल कर फंसेे DM
उत्तर प्रदेश के जिला अम्बेडकर नगर में जिलाअधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों को एक बात कह कर हैरान कर दिया है. जिलाधिकारी ने जिले में बाढ़ पीड़ितों से कहा कि सरकार हर किसी के लिए भोजन उपलब्ध कराने के लिए जोमैटो सेवा नहीं चला रही है. जिलाधिकारी सैमुअल पॉल ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्र से आए राहत शिविर में ठहरे लोगों से कहा, “यहां रहने की व्यवस्था है. हम आपको क्लोरीन की गोलियां देंगे. अगर आप किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, डॉक्टर आएंगे और आपको यहां देखेंगे. बाढ़ राहत शिविर का यही उद्देश्य है.”